Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होंगे. प्रदेश में 1 जून को मतदान होना है. नतीजे 4 जून को आएंगे. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग के साथ राज्य का प्रशासनिक अमला भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है. हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रशासनिक सचिवों की समीक्षा बैठक ली.


मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने पड़ोसी राज्यों के साथ सीमा क्षेत्रों को बंद करने और शराब और अन्य नशीले पदार्थों के अवैध उपयोग को रोकने के लिए कड़ी निगरानी के दिशा-निर्देश भी जारी किए. मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को कैशलेस इलाज सुविधा की अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए.


सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं की सहायता के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था करने को कहा. साथ ही स्वयंसेवकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने और नामांकन से छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं का मतदाता सूची में नामांकन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया.


हथियार जमा करवाने के निर्देश
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने सभी विभागों को उनकी सौंपी गई भूमिका को ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए हैं. हिमाचल पुलिस महानिदेशक को लाइसेंसी हथियारों को शत-प्रतिशत जमा करवाने और लंबित गैर जमानती वारंटों के डिस्पोजल सुनिश्चित करने को कहा है. बता दें चुनाव आचार संहिता के दौरान सभी लाइसेंस हथियार रखने वाले मालिकों को अपने हथियार नजदीकी थाने में जमा करवाने पड़ते हैं.


बैठक में सभी विभागों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया कि मतदान केंद्रों के रूप में उपयोग की जाने वाली उनकी इमारतों का अच्छी तरह से रखरखाव किया जाए. पोलिंग बूथ में सभी सुविधाओं को भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है.


बैठक में हिमाचल के आला अधिकारी रहे मौजूद
हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हुई प्रशासनिक अमले की इस अहम बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, प्रमुख सचिव वित्त देवेश कुमार, प्रशासनिक सुधार सचिव सी. पॉलरासु, सचिव शिक्षा और सूचना और जन संपर्क राकेश कंवर, कार्यकारी पुलिस महानिदेशक संजीव रंजन ओझा और विभागाध्यक्ष समीक्षा बैठक में उपस्थित थे.



ये भी पढ़ें


Himachal: कांग्रेस के बागी पूर्व MLA इंद्र दत्त लखनपाल को शिमला नगर निगम का नोटिस, जानिए क्या है मामला