Himachal News Today: हिमाचल प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल लगातार जारी है. शुक्रवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अब इन तीनों निर्दलीय विधायकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा है. नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा के इस्तीफा से हिमाचल प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल बढ़ गई है.


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे पर सवाल खड़े किए हैं. तीन निर्दलीय विधायकों की इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह छानबीन का विषय है कि आजाद जीतकर आए विधायक कहीं अपना ईमान तो नहीं गिरवी रख दिया या फिर उन पर दबाव ही बहुत ज्यादा हो गया था.






सीएम सुक्खू का जोरदार निशाना 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनका हेलीकॉप्टर में आना और सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा के घेरे में रहना, कई तरह के सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि इन विधायकों को आजाद प्रत्याशी के तौर पर जनता ने जीत दिलवाई और विधानसभा भेजा. यह सभी विधायक अब अपने इलाके की जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इसे लोकतंत्र के लिए गलत बताया.


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में धन बल के जरिए सरकार गिराने की कोशिश जनता को पसंद नहीं आ रहा है. निर्दलीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि निर्दलीयों को अपने चुनाव क्षेत्र की जनता को बताना होगा कि विधायकी छोड़ने के पीछे आखिर उनकी क्या मजबूरी है, क्यों जनता पर उपचुनाव का बोझ थोपा जा रहा है?


'जनता पर क्यों थोपा जा रहा उपचुनाव'
इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों पर सवाल खड़ा करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा, "जब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों को हराकर मतदाताओं ने उन्हें पूरे पांच साल के लिए निर्दलीय विधायक बनाया था, तो ऐसे में उन्होंने सवा साल के भीतर ही किस दबाव में विधानसभा की सदस्या छोड़ी है." उन्होंने कहा कि क्यों वह अपने चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं?


'बीजेपी को सबक सिखाएगी जनता'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इन सवालों के जवाब तीनों निर्दलीय विधायकों को देने होंगे. तीनों ने प्रदेश की जनता की भावना से खिलवाड़ किया है और उन्हें प्रदेश की जनता को जवाब देना होगा. इस पूरे प्रकरण में बीजेपी का असली चेहरा भी प्रदेश की जनता के सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने वाली है.


ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में बड़े 'खेला' की तैयारी! आज BJP में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस के बागी