Kangana Ranaut News:  हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि लाहौल स्पीति में उनके जुलूस पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी गाड़ी पर अटैक किया गया. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें पता है कि वे हार रहे हैं इसलिए उनकी तरफ से ऐसा किया जा रहा है.


कंगना रनौत ने बताया कि हमारी गाड़ी पर हमला किया गया. कांग्रेस ने एक प्रोटेस्ट ऑर्गनाइज किया था लेकिन वह हिंसक विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को ये पता चल गया है कि वह मंडी लोकसभा सीट पर हार रहे हैं इसलिए कांग्रेस सड़कों पर आ गई है.


 






'दो कार्यकर्ताओं को लगी चोट'
कंगना रनौत ने आगे बताया, "इस हमले में हमारे दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक शख्स की टांग भी टूट गई. बहुत ज्यादा धक्का-मुक्की हुई, हमारी गाड़ी पर भी हमला हुआ. उन्होंने कहा कि ये बहुत गलत है कि कांग्रेस इस स्तर पर आ गई है, ये बहुत दुख की बात है."


'भगवान ठिकाने लगाएंगे'
कंगना रनौत ने कहा, "जिस तरह से ये अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं बार-बार जिस तरह की बातें कर रहे हैं. भगवान उन्हें खुद ठिकाने लगाएंगे. ये चार जून को पता चल जाएगा कि किसे भगवान का आशीर्वाद मिला है और किसे भगवान की तरफ से फटकार मिली है."


ये भी पढ़ें


शिमला और मंडी में बीजेपी की बड़ी रैलियों के लिए तैयारी तेज, कब है पीएम मोदी का हिमाचल दौरा?