PM Modi In Himachal Pradesh: देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण यानी एक जून को मतदान है. हिमाचल की चार लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए अब वह वक्त आ गया है, जब चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. चुनाव के नजदीक आते ही हिमाचल प्रदेश में स्टार प्रचारकों का आना भी शुरू हो गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. यहां उनकी दो जनसभाएं प्रस्तावित हैं.


PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला सिरमौर के हेडक्वार्टर नाहन में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां पीएम मोदी शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगेंगे. सुरेश कश्यप दूसरी बार चुनावी रण में हैं. वे हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी जाने का कार्यक्रम है.


मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के समर्थन में जनसभा करेंगे. कंगना रनौत पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. कंगना रनौत को मंडी का टिकट दिया गया है. ऐसे में कंगना रनौत को जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मंडी आ रहे हैं. इसे लेकर प्रधानमंत्री की हिमाचल में दो रैलियां को लेकर हिमाचल बीजेपी तैयारी में जुट गई है.


हिमाचल में छह विधानसभा क्षेत्र में भी हैं उपचुना


हिमाचल प्रदेश में सभी चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होने हैं. लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव के लिए भी लगातार कांग्रेस और भाजपा के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. लोकसभा चुनाव में शिमला से बीजेपी के सुरेश कश्यप और कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी, कांगड़ा से बीजेपी के डॉ. राजीव भारद्वाज और कांग्रेस के आनंद शर्मा, मंडी से बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के साथ हमीरपुर में बीजेपी के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा के बीच मुख्य मुकाबला है.


हिमाचल प्रदेश में इंडिया ब्लॉक के साथ जुड़ी आम आदमी पार्टी और भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दे रही है. आम आदमी पार्टी और भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं.


इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh: हिमाचल में हीटवेव के चलते बदला स्कूलों का समय, अब ये हुई टाइमिंग