Himachal News:  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में बीजेपी की शानदार जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं. इस दौरान आज बिलासपुर स्थित टाउन हॉल में अभिनंदन समारोह में जेपी नड्डा ने शिरकत की है. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्त्ता भी पहुंचे है. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि साबित हो गया है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है. 


‘बीजेपी की जीत ने राजनीतिक पंडितों को किया स्तब्ध’  
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं जब बिलासपुर आता हूं तो मन में कौतुहल होता है साथ ही भावुक भी होता हूं क्योंकि ये फौजियों का इलाके है और फौजी जब देश की सरहदों से विजय होकर लौटता है तो उसके मन में एक अलग कौतुहल होता है, अपने साथियों से मिलने की. चुनाव भी एक तरीके का रण ही होता है और चुनाव में जब यह सुनने को मिलता है कि पता नहीं क्या होगा, कहां जीत होगी, कहां नहीं, तो हमारे साथ हमसे फोन कर पूछते है कि कुछ गड़बड़ सुन रहे है. उस समय हमारी स्थिति भी कुछ अलग होती है. लेकिन ये देश की राजनीति का बदलता परिवेश है.


21वीं शताब्दी सात्विक ताकतों की शक्तियों का समय है. ये पीएम मोदी का समय है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम पांच में से एक नहीं बल्कि तीन सीटों पर जीतकर आते है और दो में भी अपने आपकों स्थापित करके आते है. जो जीत तीन राज्यों में मिली है. इसने कथाकथित राजनीतिक पंडितों को भी स्तब्ध किया है. क्योंकि वो राजनीति के गणित को पहचान नहीं पाते. वो राजनीति की गहराईयों को जान नहीं पाते कि ये कैसे हो गया. जब 3 दिसंबर को नतीजे आते है एक के बाद एक सभी जगह जब बीजेपी की सरकार बनती है तो सभी राजनीतिक पंडितों के दिमाग चकराते है. 


‘पीएम मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल ड़ाली’
जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीति करने के अर्थ बदल चुके है. कांग्रेस के लोग ये जितना जल्दी समझ ले ये उनके लिए अच्छा रहेगा. पीएम मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल ड़ाली है. अब वो संस्कृति नहीं है कि नेता वादा करके भूल जाए और पांच साल बाद फिर नए वादे कर वोट ले जाएं. पीएम मोदी ने कहा है कि जो कहा था वो किया था, जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है. इस बात को हमें याद रखना होगा. रिपोर्ट कार्ड की राजनीति पर जनता विश्वास करती है, इसलिए ये साबित हो गया है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है.    


यह भी पढ़ें: Himachal News: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और कृषि मंत्री चौधरी चंद्र की मुलाकात, आयुष्मान योजना के लिए 50 करोड़ फंड सहित रखी ये मांग