Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार दोबारा सरकार बनेगी. साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार की जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाएगी. 


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर लगातार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को में जोश भर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सरकार को भी जमकर आड़े हाथों ले रहे हैं.


'अपनी गलतियों की वजह से गिरने जा रही सुक्खू सरकार'
जिला मंडी के तहत आने वाले बल्ह विधानसभा क्षेत्र में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार अपनी ही गलतियां और नाकामियों की वजह से गिरने वाली है. 


उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के छह विधायकों ने सरकार को अलविदा कह दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सरकार में प्रदेश का विकास पूरी तरह ठप हो गया है.


नेता प्रतिपक्ष का विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना 
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को भी जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह के घी निकालने के लिए उंगली टेढ़ी करने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को जान लेना चाहिए कि यहां लोग भी काम टेढ़े नहीं हैं. 


उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार को पांच साल का मौका दिया, लेकिन कांग्रेस इस जिम्मेदारी को नहीं निभा पा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और इसी बात की पीड़ा विक्रमादित्य सिंह को सताए जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को अस्थिर करने में भारतीय जनता पार्टी की कोई भी भूमिका नहीं है.


4 जून को हिमाचल में भी बनेगी सरकार- जयराम ठाकुर 
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने जा रही है. इसके अलावा सभी छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है और जनता ने आने वाले चुनाव में पूरी तरह भाजपा का साथ देने का मन बना लिया है. 


उन्होंने कहा कि चार जून को चुनाव परिमाण में केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. इसके बाद पहले की तरह ही प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े काम होंगे.


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh New DGP: हिमाचल प्रदेश के नए DGP बने डॉ. अतुल वर्मा, जानें उनके बारे में