Jairam Thakur attacks Sukhu Goverment: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नींव ही झूठ पर पड़ी है. ऐसे में यह सब ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर प्रदेश में सत्ता हासिल की और अब झूठ बोलकर ही सरकार भी चलाई जा रही है. मुख्यमंत्री हर रोज नया झूठ बोलते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है. जयराम ठाकुर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के थाची में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.


अभी तक पूरा नहीं किया वादा


हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस सरकार की नींव ही झूठ का सहारा लेकर रखी गई हो, वह ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. पूरे प्रदेश में आज अविश्वास का माहौल है. प्रदेश की माताएं-बहनें खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 देने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ. इसके अलावा, किसानों से भी हर रोज गाय-भैंस का 10 लीटर दूध खरीदने की बात हुई थी. दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीदने तक का वादा किया गया, लेकिन ऐसा कुछ होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर सरकार जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने मित्रों का भला करने में लगी है.


दोस्तों को बांटे कैबिनेट रैंक 


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में लंबित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां मंत्री चाहिए, वहां मंत्री नहीं बनाई जा रहे. इससे इतर अपने ही मित्रों को कैबिनेट रैंक बांटने का काम चला हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. सरकारी खर्चों को कम करने की बजाय आपदा में भी राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि आपदा के बीच सरकार ने सिर्फ और सिर्फ केंद्र की सरकार को कोसने का काम किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बीच केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश की सरकार की भरपूर मदद की. बावजूद इसके राज्य सरकार ने केंद्र का आभार व्यक्त नहीं किया.


Delhi MCD session Today: आज एमसीडी बैठक में हंगामे के आसार, BJP-Congress की इन मुद्दों पर AAP को घेरने की तैयारी