CM Sukhu Admitted In Hospital: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें शिमला (Shimla) के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, सीएम सुक्खू के पेट में इंफेक्शन होने के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया है.


इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का अल्ट्रासाउंड करवाया गया है. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट नॉर्मल है और उनकी हालत भी पूरी तरह स्थिर है. डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य की जांच की है और सभी रिपोर्ट नार्मल पाई गई हैं. वे अभी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती हैं. उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. ऑब्जर्वेशन में उनके कई अन्य टेस्ट भी किए जाएंगे.


तबीयत बिगड़ने के बाद समर्थकों में चिंता


सीएम सुक्खू की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके समर्थकों और चाहने वालों में चिंता का माहौल बन गया है. उनके चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. हालांकि, राहत भरी बात यह है कि डॉक्टर ने मुख्यमंत्री की तबीयत को पूरी तरह स्थिर बताया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ऑब्जरवेशन में रखने के साथ जरूरी टेस्ट करने के बाद जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.


मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे सीएम


इससे पहले सीएम सुक्खू पूरी तरह स्वस्थ थे. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पुनर्वास योजना के तहत भारी बारिश और भूस्खलन से आई आपदा से प्रभावित जिला बिलासपुर के 1 हजार 162 परिवारों को 8.97 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि वितरित की थी. उन्होंने जिला बिलासपुर में आपदा के दौरान जिन 94 प्रभावित परिवारों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए थे, उन्हें पहली किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपये प्रदान किए थे. 


ये भी पढ़ें- HP News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया अटल टनल का दौरा, जताया PM मोदी का आभार