Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मानवता की मिसाल पेश की है. जयराम ठाकुर ने कुफरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई एक कार के घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ठियोग से एक जनसभा को संबोधित कर वापस शिमला की तरफ लौट रहे थे, तभी वहां रास्ते में ट्रक और गाड़ी टक्कर के चलते चार लोग घायल हो गए थे. 


इस हादसे में गाड़ी चला रहे ड्राइवर, दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हुआ है. नेता प्रतिपक्ष ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाकर अपने सुरक्षा कर्मियों और कार्यकर्ताओं को भी अस्पताल भेजा है.


पूर्व मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन से भी की बात


हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ठियोग में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. वह वापस शिमला लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने यह हादसा हुआ देखा. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घायलों को वक्त पर इलाज करवाने और हर संभव मदद के लिए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से भी खुद फोन पर बात की है.


पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से पेश की गई इस मानवता की मिसाल की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है. यूजर्स पूर्व मुख्यमंत्री के इस सद्भाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जैसे ही घायलों की मदद करने के लिए सड़कों पर उतरे, तो अन्य लोग भी वहां मदद के लिए आ गए. अमूमन देखा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान लोग मदद के लिए आगे आने में संकोच करते हैं. ऐसे में जब प्रदेश का नेतृत्व करने वाले नेता सद्भाव का उदाहरण पेश करते हैं, तो इससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं.


इसे भी पढ़ें: 'अपनी ही गलतियों के चलते गिरने जा रही सुक्खू सरकार', जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना