Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में आठ आरोपियों के गिरफ्तारी हुई है. पुलिस की ओर से गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अलग-अलग जगह से यह गिरफ्तारी की है. इनमें पांच पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने कांगड़ा के भवारना से नरेश कुमार, ऊना के मेहतपुर से सुनील कुमार चंद्रानी, हमीरपुर से ज्योति और शिमला से बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. यह सभी हिमाचल प्रदेश पुलिस के कर्मचारी हैं. इसके अलावा हमीरपुर से कृष्ण दत्त, बद्दी से नील धीमान और बद्दी के बरोटीवाला से गुरदीप को गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सुजानपुर से वन विभाग में तैनात वन रक्षक राम कुमार राणा को भी गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में अब तक कुल 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


400 करोड़ रुपए का फ्रॉड


इस फ्रॉड में 2 हजार 300 करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन का अनुमान है. पुलिस के हाथ लगे सबूत के मुताबिक, 400 करोड़ रुपए की देनदारियां अभी बाकी हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस को क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड से जुड़े मामलों की करीब 300 शिकायतें मिल चुकी हैं. इस फ्रॉड का मुख्य सरगना मंडी का रहने वाला सुभाष 200 करोड़ रुपए ठग कर विदेश फरार हो गया है. एसआईटी इस फ्रॉड के मुख्य सरगना सुभाष को भी गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई है.


क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में 70 से 80 धोखेबाज शामिल


हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को इस बड़ी कार्रवाई के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में सीट बेहतरीन काम कर रही है. उन्होंने बताया कि विभाग ने क्रिप्टो घोटाले में संलिप्त लगभग 2.5 लाख अलग-अलग आईडी वाली वेबसाइटों का पता लगाया है. उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करेंसी के इस जाल में शुरुआती स्तर पर 70 से 80 धोखेबाज शामिल होने का अनुमान है. पुलिस ने धोखेबाजों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर हिमाचल और जीरकपुर में विभिन्न स्थानों पर अब तक 8.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. इसमें पंजाब पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने भी पुलिस को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अनियंत्रित जमा योजना पाबंदी विधेयक, 2019 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस अधिनियम के तहत दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है.


फ्रॉड होने पर क्या करें?


हिमाचल प्रदेश पुलिस ने प्रदेश भर के सभी लोगों को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट न करने के लिए कहा है. बावजूद इसके अगर क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के बाद किसी के साथ फ्रॉड हुआ है, तो वे इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना में दे सकते हैं. इसके अलावा साइबर क्राइम की शिकायत 1930 पर भी की जा सकती है. कम इन्वेस्टमेंट के साथ काम वक्त में अमीर बनने की लालच आपकी जीवन भर की कमाई को पल भर में बर्बाद कर सकती है.


ये भी पढ़ें: Festival Special Buses: दिवाली पर HRTC चलाएगा 174 स्पेशल बस, त्योहार पर घर जाने वालों को फायदा, इन जगहों से मिलेगी सुविधा