Himachal Tourism Hotels: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. प्रदेश की जीडीपी में भी पर्यटन कारोबार का योगदान करीब 9 प्रतिशत है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश पर्यटन विकास निगम 55 होटल का संचालन कर रहा है, लेकिन चिंता का विषय है कि इन होटल में 31 होटल घाटे में चल रहे हैं. पर्यटन विकास निगम के केवल 24 होटल ही निगम के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहे हैं. होटल के घाटे में चलने की वजह से पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों को वेतन भी हर महीने देरी से ही मिल रहा है.


हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कुल 56 होटल में से 31 के नुकसान की जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से दी गई है. इस संदर्भ में विपक्ष के सदस्य सुखराम चौधरी ने राज्य सरकार से सवाल पूछा था. राज्य सरकार की ओर से फायदे और घाटे में चल रहे होटल की लिखित जानकारी भी दी गई है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री के पास है, जबकि पर्यटन निगम की जिम्मेदारी कैबिनेट रैंक के साथ बतौर अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली को दी गई है.


फायदे में चल रहे पर्यटन निगम के 24 होटल 


हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के जो होटल फायदे में चल रहे हैं, उनमें होटल लेक व्यू बिलासपुर है. इसके अलावा, जिला चंबा का होटल गौरीकुंड, होटल देवदार, जिला हमीरपुर में होटल हमीर, जिला कांगड़ा में होटल भागसु, होटल क्लब हाउस, होटल टी-बड, होटल महाराणा प्रताप पोंग डैम, जिला किन्नौर में होटल किन्नर कैलाश, जिला कुल्लू में होटल कैसल, होटल कुंजम, होटल लॉग हट्स, होटल ऑर्चर्ड हट्स और होटल हमटा हट्स फायदे में हैं. शिमला में होटल होलीडे होम, होटल पीटर हॉफ, होटल बुशहर रिजेंसी, होटल हाटू, होटल श्रीखंड, जिला सिरमौर में होटल रेणुका, जिला सोलन में होटल चायल पैलेस, होटल पाइन वुड और न्यू रोज कॉमन फायदे में हैं.


घाटा झेल रहे 31 होटल


हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के जो होटल घाटे में हैं, उनमें जिला बिलासपुर का हिल टॉप होटल शामिल है. इसके अलावा, जिला चंबा का होटल इरावती, होटल चंपक, होटल गीतांजलि, होटल मणिमहेश, जिला कांगड़ा का होटल धौलाधार, होटल कश्मीर हाउस, होटल कुनाल, होटल ज्वालाजी, होटल नूरपुर, होटल यात्री निवास, जिला कुल्लू में होटल सरवरी, होटल सिल्वर मून, होटल मनालसू, होटल हडिंबा, जिला लाहौल स्पीति में होटल चंद्रभागा, होटल स्पीति, जिला मंडी में टूरिस्ट इन, सुकेत, होटल उहल, होटल ममलेश्वर, जिला शिमला में होटल गोल्फ ग्लेड, होटल चांशल, गिरी गंगा रिजॉर्ट, होटल एप्पल ब्लॉसम, जिला सिरमौर में टूरिस्ट इन राजगढ़, होटल यमुना, जिला सोलन में होटल बाघल, होटल शिवालिक और जिला ऊना में होटल चिंतपूर्णी हाइट्स नुकसान झेल रहे हैं.


Rajya Sabha Election: हिमाचल में क्रॉस वोटिंग के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह बोले- 'सबके बारे में तो नहीं लेकिन मेरा...'