Rajya Sabha Election Result: हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए आज (मंगलवार 27 फरवरी) मतदान है. मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में जारी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पुस्तकालय में पोलिंग बूथ बनाया गया है, जहां सुबह 9.00 बजे से मतदान हो रहा है. वहीं, शाम चार बजे तक विधायक इस चुनाव में वोट डाल सकेंगे. 


कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी के सामने चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन की सारी उम्मीदें कांग्रेस में अपने पुराने दोस्तों से ही हैं. पुराने दोस्तों ने अगर पार्टी लाइन छोड़कर हर्ष महाजन से दोस्ती निभाई, तो भाजपा का 'हर्ष' बढ़ेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो भाजपा का 'हर्ष' फीका पड़ना तय है.


क्या कांग्रेस विधायक निभाएंगे महाजन से दोस्ती का फर्ज?
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में 40 साल से लंबे वक्त का अनुभव रखने वाले हर्ष महाजन कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं. साल 2022 में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामा था. हर्ष महाजन के कांग्रेस विधायक दल में कई खास दोस्त हैं. कांग्रेस में ऐसे भी कई विधायक हैं, जिनकी राजनीति की शुरुआत हर्ष महाजन के सहयोग से ही हुई. हर्ष महाजन का दावा यह भी है कि कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री से नाराज हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि दोस्ती निभाने के साथ नाराज विधायक उनके पक्ष में क्रॉस वोटिंग करेंगे. हालांकि हर्ष महाजन के लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला है.


महाजन ने कई कांग्रेसी विधायकों से भी साधा है संपर्क
जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन ने न केवल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों से समर्थन मांगा है, बल्कि उन्होंने कांग्रेस के भी कई विधायकों से संपर्क साधा है. हर्ष महाजन के टारगेट पर वह विधायक रहे, जो कथित तौर पर अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे हैं. हर्ष महाजन ने फोन के जरिए विधायकों के साथ संपर्क करने की कोशिश की है. हालांकि यह संपर्क वोट में तबदील होगा या नहीं यह मंगलवार शाम को ही पता लगेगा. महाजन पर केंद्रीय नेतृत्व ने विश्वास जताकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में अगर वह केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास पर कार्य नहीं उतर पाए, तो उनके भविष्य की राह भी मुश्किलों से भर जाएगी.


जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस के साथ है. ऐसे में उन्हें जीत के लिए कोई परेशानी नहीं होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए चुनावी मैदान में है.


क्या है हिमाचल विधानसभा की स्थिति?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 विधानसभा सीट हैं. इनमें 40 पर कांग्रेस और 25 पर भाजपा के विधायक जीते हैं. वहीं, तीन अन्य सीट निर्दलीयों के खाते में है. नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा निर्दलीय विधायक हैं. इनमें कृष्ण लाल ठाकुर और होशियार सिंह भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े थे. वहीं, आशीष शर्मा कांग्रेस से बागी होकर चुनाव जीत विधायक बने हैं. भारतीय जनता पार्टी उनके कांग्रेस विधायकों को भी टारगेट पर रखे हुए है, जो लंबे वक्त से अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल में राज्यसभा चुनाव से पहले EC पहुंची BJP तो कांग्रेस ने बताया नंबर गेम, कहा- अभिषेक मनु सिंघवी जीतेंगे