Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में दो दिन से हो रही लगातार बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी से राज्य में बहुत नुकसान हुआ है. एक ओर जहां लाहौल में 10 जगह और पांगी में एक जगह हिमस्खलन (Avalanche) हुआ. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, मटर, खुमानी, प्लम, आड़ू और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से सेब की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं कांगड़ा जिले में देहरा की भेड़ी गांव में बिजली गिरने से एक गोशाला में आग लग गई. इससे दो मवेशी झुलस गए. इसके साथ ही धर्मशाला में बिजली की चपेट में आने से 60 भेड़-बकरियां मर गईं. 


सोलन के सलोगड़ा में बुधवार रात बिजली गिरने से तीन मंजिला भवन राख हो गया है. इस हादसे में भवन में रह रहे दो परिवारों के सदस्य बाल-बाल बच गए. बता दें कि, गुरुवार शाम तक प्रदेश में 63 सड़कें, 142 बिजली ट्रांसफार्मर और पांच पेयजल योजनाएं ठप रही. छह से सात डिग्री तक अधिकतम पारा गिरने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है. चंबा में दीवार गिरने से दो गाड़ियां दब गईं हैं. वहीं पत्थर गिरने से एक महिला घायल हो हुई है. इसके साथ ही कुछ घरों में भी पानी घुस गया है. वहीं लाहौल में हिमखंड गिरने से चंद्रा नदी का बहाव कुछ देर रुका रहा. जिससे कोकसर गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बंद रहा.


आज कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है और बारिश के बाद अधिकतम पारा तीन से चार डिग्री लुढ़का है. हिमाचल 22 अप्रैल तक येलो अलर्ट रहेगा और बारिश बर्फबारी होगी. वहीं बेमौसम हो रही बर्फबारी और बारिश से फसलों को खासा नुकसान हो रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज शिमला में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, ऊना में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, केलांग में न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, चंबा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. 



HP University Convocation: राष्ट्रपति के जाते ही व्यवस्था की खुली पोल, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में लगा कूड़े का ढेर