Tomato Price in Himachal: लगातार बढ़ रहे टमाटर के दामों ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. बे-मौसम हुई बारिश की वजह से बढ़े टमाटर के दामों में बढ़ोतरी बरकरार है. सोलन सब्जी मंडी (Solan Sabji Mandi) में तो टमाटर के थोक दाम भी 108 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं. सोलन के साथ लगते गांव के किसान सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को 25 किलो टमाटर की क्रेट 2 हजार 700 रुपये में बेची. इससे पहले बीते शनिवार को टमाटर 92 रुपये प्रति किलो तक बिका था.


अब तक टमाटर के 30 हजार क्रेट बाहरी राज्यों में भेजे जा चुके हैं. सब्जी मंडी में टमाटर की आवक बढ़ती जा रही है. किसानों को भी बे-मौसम हुई बारिश की वजह से नुकसान की पूर्ति हो रही है, लेकिन रिटेल प्राइस में बढ़ोतरी से आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगड़ चुका है. आने वाले दो सप्ताह तक टमाटर का सीजन पीक पर होगा. इसके बाद दाम कुछ हद तक कम होने की उम्मीद है. 


बीते एक हफ्ते से बढ़ोतरी बरकरार
हिमाचल प्रदेश  की कृषि उपज मंडी सोलन से बिहार, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी टमाटर भेजा जा रहा है. मंगलवार को शिमला सब्जी मंडी में भी टमाटर के रिटेल दाम 100 रुपये प्रति किलो तक हैं. इसके अलावा बंदगोभी 120 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. टमाटर और बंद गोभी के अलावा अदरक, लहसुन और मटर के दामों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. कुल-मिलाकर दालों के बाद अब सब्जियों ने आम आदमी के बजट को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है.


शिमला सब्जी मंडी में सब्जियों के रिटेल दाम



  • टमाटर- 100 रुपये प्रति किलो

  • गोभी- 120 रुपये प्रति किलो

  • मटर- 50 रुपये प्रति किलो

  • बीन- 50 रुपये प्रति किलो

  • करेला- 60 रुपये प्रति किलो

  • भिंडी- 60 रुपये प्रति किलो

  • बैंगन- 60 रुपये प्रति किलो

  • बढ़ते दामों ने लोगों को किया परेशान


वहीं सब्जी खरीदने के लिए मंडी पहुंच रहे आम लोगों का कहना है कि सरकार को दामों पर नियंत्रण रखना चाहिए. सब्जियों के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगड़ चुका है. आम आदमी को 10 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी से भी असर पड़ता है. ऐसे में अब तो दामों के दोगुना होने से आम आदमी पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है. परिवार के लिए सब्जी खरीदना किसी चुनौती से कम नजर नहीं आ रहा. दामों में हो रही बढ़ोतरी के चलते लोगों ने सब्जी की मात्रा घटा दी है. पहले जो सब्जी घर पर एक किलो तक जाया करती थी, अब आधा किलो पर जा पहुंची है.


Himachal News: बागवानों ने किया जगत सिंह नेगी का घेराव, मंत्री बोले- 'सीलिंग हटाने पर सरकार करेगी पुनर्विचार'