Himachal Snowfall News: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. ऑरेंज अलर्ट के बीच शनिवार को हिमाचल के पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हुई, बर्फबारी की वजह से प्रदेश की करीब 60 सड़कें और तीन राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, लाहौल स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू की करीब 60 सड़कें बंद हैं.


मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी चेतावनी दी गई. मौसम विभाग की मानें तो 29 अप्रैल तक भारी बारिश के साथ-साथ, ओलावृष्टि, अंधड़ का सामना करना पड़ सकता है. मंडी, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर में भारी बारिश के आसार है. इस दौरान तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार है.इसके बाद 1 मई के बाद मौसम साफ रहने की संभावना है. बता दें कि शुक्रवार ही मौसम विभाग ने 48 घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में आंधी, ओलावृष्टि और बारिश की भविष्यवाणी की थी. 


देशभर में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान
वहीं मौसम विभाग ने देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो जून से सितंबर तक सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. 


वीकेंड पर बढ़ी पर्यटकों की संख्या
हिमाचल में वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. शनिवार को पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा गया. कसौली में 70 फीसदी होटल बुक रहे, इसके अलावा शिमला के भी 60 फीसदी होटल बुक रहे. इसके साथ ही मनाली-कुल्लू और डलहौजी में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे. गर्मी बढ़ने की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के लोग हिमाचल का रुख कर रहे है. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से कालका-शिमला हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई.


यह भी पढ़ें: रामपुर में कंगना रनौत का अलग अंदाज, रेजटा-धाटू पहन किया प्रचार, देखें तस्वीरें