Himachal Peadesh News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिमाचल के मंडी में बीती शाम से हो रही भारी बरसात से एक बार फिर क्षेत्र में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन का दौर शुरू हो गया है. बुधवार सुबह पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल बालीचौकी में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. क्षेत्र के लैंड स्लाइड हुआ है, जिसमें कई घर और गौशाला बह गए हैं. इस घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. 


लैंडस्लाइड से एक शख्स की मौत


बता दें कि, वहीं कुकलाह में बुधवार को हुए भूस्खलन का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल दिक रहा है और वो लोग प्रशासन से सहायता करने की गुहार लगा रहे हैं. भूस्खलन होने से कई लोग वहां फंस गए हैं. इसके अलावा क्षेत्र के काशिमली धार के स्कूल में एक टीचर भारी बरसात के कारण फंस गई है. बता दें कि, मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था.


26 अगस्त तक जारी रहेगी बारिश


मौसम विभाग की ओर से चंबा और मंडी जिलों में अचानक बाढ़ से जन-धन हानि की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को नदी नालों के समीप नहीं जाने को कहा गया है. लोगों को खतरे वाले इलाकों से दूर रहने को कहा गया है. मौसम विज्ञान ने सूबे में 26 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं. वहीं अचानक आई बाढ़ से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है. इससे खड़ी फसलों, फलदायी वृक्षों और पौधों को नुकसान पहुंच सकता है. 



Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी