Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन नरदेव कंवर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रति वफादारी और कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहने का ईनाम मिला है. कंवर बीते 34 साल से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं.


छात्र जीवन से ही वह कांग्रेस के अग्रणी संगठनों से जुड़ गए थे. खास बात यह है कि उनका राजनीतिक जीवन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से प्रभावित रहा है. वह CM सुक्खू को ही अपना प्रेरणास्रोत भी मानते हैं. मुख्यमंत्री ने अब कंवर पर विश्वास जताया है. नरदेव कंवर के सामने अब इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की चुनौती है.


कंवर के सामने खुद को साबित करने की चुनौती
अब नरदेव कंवर जो महत्वपूर्ण दायित्व मिला है, उस पर खरा उतरने की बड़ी चुनौती कंवर के सामने है. भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में काम कर उन्हें खुद को तो साबित करना होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से जताए गए विश्वास पर भी खरा उतरना पड़ेगा. 


बोर्ड का कामकाज सीधा आम आदमी से जुड़ा हुआ है, इसलिए नरदेव कंवर को सरकार की नीतियां ग्राउंड जीरो पर लागू करवानी होंगी. कंवर के सामने यह भी बड़ी चुनौती है.


छात्र जीवन में एनएसयूआई से की थी राजनीति की शुरुआत
राजनीति शास्त्र में एमए नरदेव कंवर एनएसयूआई के जिला प्रधान, प्रदेश महासचिव, उपाध्यक्ष पद पर रहे हैं. युवा कांग्रेस में उन्होंने सचिव और महासचिव पद पर कार्य किया है. वह ज्वालामुखी के निर्वाचित ब्लॉक प्रधान भी रह चुके हैं. संगठनात्मक जिला देहरा के अध्यक्ष की कमान संभाल चुके नरदेव कंवर ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई हरिपुर से की है. 


उन्होंने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मत्स्य पालन विभाग के चेयरमैन का जिम्मा भी लंबे समय से संभाला हुआ है. कंवर मौजूदा वक्त में शिमला लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी के संगठन कोऑर्डिनेटर भी हैं. वह ऊना, चंबा समेत अनेक जिलों के पार्टी प्रभारी रह चुके हैं.