Himachal Pradesh News: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बीजेपी के अल्पमत वाले दावे का गलत बताया है. सीएम सुक्खू ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत कहा कि कांग्रेस (Congress) की सरकार के पास बहुमत है. सीएम ने बीजेपी के दावों पर कहा कि अल्पमत में हमारी सरकार कैसे है. 40 विधायक थे, छह ने राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग की तो 34 बच गए. आज हमारा बजट था, जो पास हो गया. 


क्रॉस वोटिंग करने वाले एक विधायक का फोन आया- सीएम


सीएम सुक्खू ने कहा, "बीजेपी के 25 विधायक थे. छह कांग्रेस के बागी विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों को निष्कासित नहीं किया गया. बीजेपी के विधायक सदन में क्यों नहीं आए. अगर वो 25 भी होते तो भी कौन से जीतते. हम बराबरी पर आकर चुनाव हारे हैं. कहीं न कहीं हमारी गलती रही है. हमारे कुछ लोग प्रलोभन में आए, अब उनके पश्चाताप हो रहा है. हमारी किसी से बात नहीं हुई है. एक विधायक (जिसने क्रॉस वोटिंग) का फोन आया था जो दुखी मन से कह रहा था कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है. अगर वो कल गलती नहीं करता तो हमारे राज्यसभा के सदस्य बन जाते."






विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे पर यह बोले सीएम


राज्यसभा चुनाव में छह विधायकों ने जहां क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस को झटका दिया तो दूसरी तरफ अगले ही दिन कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अलग-अलग तरह के आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. विक्रमादित्य ने कैबिनेट मंत्रियों के बीच में समन्वय न होने और विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया है. विक्रमादित्य ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह आरोप भी लगाया कि मंत्रिपरिषद में उन्हें अपमानित करने की भी कोशिश की गई. विक्रमादित्य ने कहा कि उन्होंने अपनी बात साफ तरीके से रख दी है और घुमाफिरा कर कुछ नहीं कहते. दूसरी, तरफ सीएम सुक्खू का कहना है कि विक्रमादित्य उनके छोटे भाई की तरह हैं. उनकी अगर कोई नाराजगी है तो उसे दूर कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- हिमाचल में क्रॉस वोटिंग पर नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस से मांग, कहा- 'ऐसे लोगों को...'