Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट के बीच सरकार में बड़े बदलाव होने की अटकलें हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू की जगह मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) को मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है. वहीं, इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि विक्रमादित्य सिंह को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. मौजूदा वक्त में मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश की सुक्खू सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर कार्यरत हैं.


मुकेश अग्निहोत्री साल 2022 में भी मुख्यमंत्री की रेस में शामिल थे. हालांकि उस वक्त सुखविंदर सिंह सुक्खू इक्कीस साबित हुए. अब कई विधायकों का साथ मुकेश अग्निहोत्री के पक्ष में है.  अग्निहोत्री साल 2017 से लेकर साल 2022 तक नेता प्रतिपक्ष भी रहे और वो वीरभद्र सिंह के भी करीबी भी रह चुके हैं.


कौन हैं मुकेश अग्निहोत्री?



  • मुकेश अग्निहोत्री अभी हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में डिप्टी सीएम हैं.

  • वो हरोली विधानसभा सीट से विधायक हैं.

  • मुकेश अग्निहोत्री लगातार 5 बार के विधायक हैं

  • विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे

  • मुकेश अग्निहोत्री 61 साल के हैं और ब्राह्मण समाज से हैं आते हैं

  • वीरभद्र सिंह के भी करीबी रह चुके हैं

  • राजनीति में आने से पहले मुकेश अग्निहोत्री पत्रकार थे


हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल तेज


हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई विधायकों ने पाला बदलते हुए बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी, जिसके बाद से प्रदेश में सियासी हलचल काफी तेज है. बुधवार (28 फरवरी) को ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री पर कई विधायकों की अनदेखी का आरोप लगाया था. कांग्रेस आलाकमान अगर सीएम बदलने का फैसला लेती है तो मुकेश अग्निहोत्री का नाम सबसे आगे चर्चा में है. मुकेश अग्निहोत्री अगर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वह यहां कांग्रेस से पहले ब्राह्मण मुख्यमंत्री होंगे.


ये भी पढ़ें:


Himachal Politics: हिमाचल में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक कौन-कौन हैं? यहां जानें पूरी डिटेल