Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस बीच एबीपी न्यूज ने बागी विधायक राजिंदर सिंह राणा से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान हिमाचल स्पीकर के फैसले पर सुजानपुर के बागी कांग्रेस विधायक राजिंदर सिंह राणा ने आरोप लगाया है कि उन्हें गलत तरीके से अयोग्य ठहराया गया है. उनसे सवाल किया गया कि क्या हिमाचल में उनका कोई नेता नहीं था जो राज्यसभा जा पाता? इस सवाल पर राणा ने कहा कि हमने एक हिमाचली के तौर पर एक हिमाचली नेता को वोट किया है. 


राजिंदर सिंह राणा ने आगे कहा कि हम सभी इस मसले पर एक साथ बैठ रहे हैं और तय करेंगे कि इस अयोग्यता के मुद्दे पर आगे कैसे बढ़ना है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में हमें अपमानित किया जा रहा था और कई बार इस बात को हाईकमान के संज्ञान में भी दिया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.


राजिंदर सिंह राणा ने क्या कहा?


कांग्रेस के बागी विधायक राजिंदर सिंह राणा ने ये भी कहा कि जब किसी को अपने ही घर में अपमान मिलता है तो वह नया घर ढूंढ़ता है. उनसे सवाल किया गया कि क्या बीजेपी आपका नया घर है? इस सवाल पर राजिंदर सिंह राणा ने कहा कि बाद में देखेंगे लेकिन जब अपमान होता है तो नया घर जरूर देखा जाता है.


क्रॉस वोटिंग के बाद हिमाचल में सियासी पारा चढ़ा


ऐसा माना जाता है कि राजिंदर राणा की सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ है. बताया जा रहा है कि राजिंदर राणा ही बागी विधायकों को लीड कर रहे हैं. बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए सुखविंदर सिंह सुक्‍खू सरकार का समीकरण बिगाड़ दिया. इस घटनाक्रम के बाद से प्रदेश कि सियासत में उफान है. 


ये भी पढ़ें: abp न्यूज़ से सीएम सुक्खू बोले- 'कहीं न कहीं हमारी गलती रही, कुछ लोग प्रलोभन में आ गए'