Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का संकट अभी बरकरार है. इस बीच कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और डीके शिवकुमार (D K Shivakumar) ने शिमला में पार्टी के विधायकों से मुलाकात की. दोनों पर्यवेक्षकों ने यहां विधानसभा भवन के पास एक होटल में पार्टी विधायकों के साथ एक-एक करके बैठक की, लेकिन राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 विधायक शहर में मौजूद नहीं थे.


हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान छह विधायकों के बागी तेवर के बाद कांग्रेस पार्टी में संकट को दूर करने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और शिवकुमार को जिम्मेदारी दी गई थी. दोनों बुधवार (28 फरवरी) की शाम शिमला पहुंचे, लेकिन पर्यवेक्षकों के पहुंचने से पहले ही क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक हरियाणा के पंचकुला के लिए रवाना हो चुके थे.


कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने की विधायकों से मुलाकात


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार ने यहां सेसिल होटल में बैठक के दौरान विधायकों से चर्चा की और उनसे फीडबैक लिया. बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद थे. पर्यवेक्षकों से मुलाकात करने वाले उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कुछ बागी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में हैं.


CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्या कहा?


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- ''हम स्वभाव से क्षमाशील हैं लेकिन जिन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की, उन्हें पार्टी की विचारधारा का सम्मान करना चाहिए था.'' बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करने के तुरंत बाद ही कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व एक्टिव हो गया था. नाराज विधायकों को मनाने और उनसे बातचीत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डी के शिवकुमार को आगे किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बागी तेवर अपनाने वाले विधायक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली से नाराज है.


ये भी पढ़ें: abp न्यूज़ से सीएम सुक्खू बोले- 'कहीं न कहीं हमारी गलती रही, कुछ लोग प्रलोभन में आ गए'