Tibetan Community Protest: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मैक्लोडगंज (McLeodganj) में तिब्बती समुदाय ने तवांग की घटना के विरोध में चीन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. तिब्बती युवा संगठन (Tibetan Youth Organization) के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि लद्दाख (Ladakh) से लेकर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) तक चीन (China) लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है, जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं.


एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "भारत के जवान जो सीमा पर खड़े हैं, हम उन सभी को बहुत-बहुत नमन और धन्यवाद कर रहे हैं, जिस तरह उन्होंने चीन की दादगिरी का ईंट का जवाब पत्थर से देने का काम किया है." तिब्बती समुदाय के इस विरोध प्रदर्शन में तिब्बती युवा संगठन के साथ-साथ 5 गैर सरकारी संगठन भी शामिल हैं. इस तरह कुल 6 संगठनों की तरफ से चीन की गलत हरकतों को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं.


प्रदर्शनकारियों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
प्रदर्शनकारी हाथ में पोस्टर-बैनर भी लिए हुए हैं, जिसमें 'तिब्बत की आजादी, भारत की सुरक्षा' का नारा लिखा हुआ है. इसके अलावा प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय और दलाई लामा जिंदाबाद के नारे भी लगाए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने 'चीन की सीमा और चीन की दीवार, बाकी सब कब्जा है' के साथ-साथ तिब्बत राष्ट्र जिंदाबाद के नारे भी लगाए. गौरतलब है कि दलाई लामा की शरणस्थली मैक्लोडगंज में बड़ी संख्या में तिब्बती लोग रहते हैं.


9 दिसंबर को हुई थी भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प
आपको बता दें कि भारत के रक्षा मंत्रालय के अनुसार 9 दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इस घटना दोनों देशों के जवान घायल हुए हैं. घटना तवांग सेक्टर के यंगस्टे में हुई थी.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: दिल्ली पहुंचे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात