Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले विभिन्न एजेंसियों और न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल पर हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने सवाल खड़े किए हैं. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार बंपर मतदान हुआ लेकिन सर्वे एजेंसी का सैंपल साइज क्या था, इस पर सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में कुछ एजेंसी के एग्जिट पोल में बीजेपी तो कुछ में कांग्रेस को आगे बताया जा रहा है.


हिमाचल में 44 सीटों से ज्यादा सीट पर जीत का दावा


नरेश चौहान ने कहा कि बीजेपी के नेता एग्जिट पोल देख कर खुश हो लें. यह खुशी केवल एक-दो दिन रहने वाली है क्योंकि एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सर्वे एजेंसियों के पोल पंजाब और उत्तराखंड में फेल हो चुके हैं. हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 44 सीटों से अधिक पर जीत हासिल करेगी.


कांग्रेस आलाकमान ने नहीं मांगा कोई बायोडाटा


हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि मीडिया में आलाकमान की ओर से बायोडाटा मांगने की खबरें चल रही हैं, वह सरासर गलत हैं. उन्होंने कहा कि इसका कोई आधार नहीं है. आलाकमान ने किसी नेता का कोई बायोडाटा नहीं मांगा है. उन्होंने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में शासन किया है. कांग्रेस पार्टी एक प्रक्रिया के तहत अपने विधायक दल का नेता चुनती है. इसी प्रक्रिया के तहत हिमाचल प्रदेश में भी नेता को चुना जाएगा. उन्होंने कहा कि बायोडाटा मांगने की खबरें गलत हैं.


हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की लड़ाई तेज


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में भले ही अभी समय बचा हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने के लिए होड़ मची हुई है. हिमाचल कांग्रेस के आला नेता लगातार आलाकमान से मुलाकात कर अपनी नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा नेता गुपचुप तरीके से अपने लोगों के साथ बैठकर भी कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यदि कांग्रेस को बहुमत मिलता है, तो कांग्रेस पार्टी की राह आसान नहीं रहने वाली है. कांग्रेस पार्टी ने इस आशंका को भांपते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात भी कर दिया है.


Himachal Pradesh Election 2022: एग्जिट पोल पर CM जयराम ठाकुर का बीजेपी की जीत का दावा, कांग्रेस- AAP को लेकर दिया ये बयान