Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचाल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. वहीं सोमवार को इस चुनाव के एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिसमें अधिकांश एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सत्ता बरकरार रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं हिमाचल चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया है.  


हिमाचल में बीजेपी की सरकार- सीएम जयराम ठाकुर


हिमचाल चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकांश एग्जिट पोल में यह देखने को मिल रहा है कि हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है. 1-2 जगह ऐसी हैं जहां कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है, तो मुझे लगता है कि हमें 8 तारीख तक इंतजार करना चाहिए जब तक नतीजे नहीं आ जाते हैं. 


कांग्रेस बहुत नीचे आएगी- सीएम जयराम ठाकुर


वहीं सीएम जयराण ठाकुर ने कहा कि गुजरात एक तरफा चुनाव है और वहां दूसरी पार्टियां काफी पीछे हैं. कांग्रेस बहुत नीचे आएगी और आम आदमी पार्टी कुछ वोट लेगी, मगर उसके बाद भी दोनों पार्टियां बहुत पीछे रह जाएंगी. वहां बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होने वाली है.


Himachal Pradesh Election 2022: एग्जिट पोल के बाद हिमाचल की सियासी हलचल तेज, होली लॉज में हाजिरी लगा रहे अफसर