Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से चंद घंटे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रिज मैदान पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनाव नतीजों से एक शाम पहले रिज मैदान और मॉल रोड की सैर करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने हिमाचल पर्यटन निगम के होटल आशियाना में गोलगप्पे का भी मजा लिया. उनके साथ हिमाचल बीजेपी चुनाव सह प्रभारी देविंदर सिंह राणा, संगठन मंत्री पवन राणा और शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी 'चायवाले' संजय सूद भी मौजूद रहे. रिज मैदान और मॉल रोड पर शहर के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में आम लोगों से की बातचीत की.


CM जयराम ठाकुर का जीत का दावा


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर प्रदेश में रिवाज बदलने की बात को दोहराया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इंजन की सरकार के विकास पर भरोसा जताया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वह बंपर मतदान बीजेपी के पक्ष हुआ है.


जल्द खत्म होंगी इंतजार की घड़ियां


हिमाचल प्रदेश के सियासी दिग्गजों के साथ जनता को भी 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. सुबह 9 बजे तक रुझान आना शुरू होंगे और दोपहर तक स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश में यह स्पष्ट हो जाएगा कि यहां राज बदलेगा या रिवाज. हिमाचल चुनाव के नतीजाों का नेताओं के साथ जनता को भी बेसब्री से इंतजार है. 8 दिसंबर की दोपहर तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में इस बार राज बदल रहा है या रिवाज. क्योंकि हिमाचल की सियासत में एक रिवाज है कि यहां पर एक पार्टी की अभी तक लगातार दो बार सरकार नहीं बनी है.


Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में सफल नहीं होगा बीजेपी का 'मिशन लोटस', कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह राठौर का दावा