Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल कांग्रेस महासचिव और शिमला ग्रामीण से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि होली लॉज की DNA में मांगना नहीं है. मुख्यमंत्री को लेकर पूछ गए सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि होली लॉज ने हमेशा लोगों को दिया ही है. कभी किसी से कुछ मांगा नहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर जो फैसला आलाकमान करेगी, वह सभी को मान्य होगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि होली लॉज के दरवाजे प्रदेश की आम जनता के लिए पहले भी खुले रहे और आगे भी इसी तरह खुले रहेंगे. उन्होंने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.


कांग्रेस की जीत होगी हर वर्ग की जीत- विक्रमादित्य सिंह


हिमाचल कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 8 दिसंबर को कांग्रेस की जीत प्रदेश के हर वर्ग की जीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह मॉडल को आगे बढ़ाने के लिए मन बनाया है. हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह ने जिस तरह विकास किया, उसी मॉडल को हिमाचल कांग्रेस की सरकार आगे बढ़ाने का काम करेगी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें सत्ता में आने पर पूरा किया जाएगा.


हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री की लड़ाई तेज


भले ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे अभी घोषित न हुए हों, लेकिन हिमाचल कांग्रेस में नेता एक के बाद एक बयानबाजी कर मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दावेदारी पेश कर रहे हैं. हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह कहना कि विधायकों में से ही किसी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. यह बयान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में खलबली मचाने वाला था. इस पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी यह स्पष्ट किया था कि वीरभद्र सिंह भी सांसद रहते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए. उन्होंने मुख्यमंत्री चुने जाने के छह महीने बाद ही विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष धनीराम शांडिल समेत कई नेता मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं.


Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में कौन होगा कांग्रेस का CM? प्रतिभा सिंह बोलीं- 'लोगों के दिल में वीरभद्र सिंह'