Himachal Pradesh Snoefall and Rain News: बीते दिनों हुई बर्फबारी और भारी बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. सरकार-प्रशासन ने युद्ध स्तर पर बंद पड़ी सड़कों और बिजली परियोजनाओं को बहाल करने का काम कर रही है. प्रदेश सरकार अब तक 500 से ज्यादा सड़कों को बहाल कर चुकी है. हालांकि अब भी प्रदेश में 143 सड़कों को खोलने का काम जारी है. इसके अलावा 66 जगह बिजली सेवा भी बाधित है. इनमें सबसे ज्यादा पांवटा और राजगढ़ में 54 जगह पर बिजली सेवा बाधित है.


हिमाचल प्रदेश स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, चंबा में 19, कांगड़ा में एक, कुल्लू में 25, लाहौल स्पीति में 72, मंडी में 16 और शिमला में 10 जगह सड़कें बंद हैं. इसी तरह लाहौल स्पीति का नेशनल हाईवे- 505 और नेशनल हाईवे- 003 भी बंद पड़ा हुआ है. कुल्लू में नेशनल हाईवे- 03 रोहतांग पास पर बंद है. इसके अलावा चंबा में 12 और सिरमौर में 54 जगह बिजली बाधित है. इनमें पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा 36 और राजगढ़ में 18 जगह पर बिजली सेवा बाधित पड़ी हुई है. जिला लाहौल स्पीति के तहत आने वाले उदयपुर सब डिवीजन में चार जगह पर जल आपूर्ति बाधित हुई है.


15 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में 9 फरवरी से लगातार मौसम साफ बना हुआ है. 15 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. ऐसे में उम्मीद है कि सरकार और प्रशासन जल्द से जल्द बंद पड़ी सड़कों की बहाली का काम पूरा कर सकेंगे. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो फरवरी महीने में अभी बर्फबारी और बारिश के दो स्पेल आना बाकी हैं. यूं तो यह बर्फबारी सेब बागवानी के साथ पर्यटन कारोबार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे आम जन जीवन पर भी असर पड़ेगा.


ये भी पढ़ें:


HP News: माइनस डिग्री तापमान में शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने सचिवालय के बाहर गुजारी रात, बोले- 'भीख नहीं, अपना हक मांग रहे'