Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में युवाओं के बीच चिट्टे (Adulterated Heroin) का चलन लगातार बढ़ता चला जा रहा है. युवाओं के बीच चिट्टे के इस बढ़ते चलन को लेकर शिमला पुलिस (Shimla Police) भी खासी सजग है. जगह-जगह नाकेबंदी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करती रहती है. साल 2022 में चिट्टे का सेवन करने वाले 157 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों में ज्यादातर युवा ही शामिल हैं.

 

साल 2021 के मुकाबले चिट्टे का सेवन करने वाली वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में 30 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. साल 2021 में 120 आरोपियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था. शिमला पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में चिट्टे के साथ 250 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि साल 2021 में यह आंकड़ा 211 था. इस तरह चिट्टे का सेवन करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में भी 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

 

चिट्टा जब्ती में 116 फीसदी की बढ़ोतरी

 

जिला शिमला की स्मार्ट पुलिस ने साल 2022 में 3.850 किलोग्राम चिट्टा जब्त किया. साल 2021 में यह जब्ती 1.780 किलोग्राम थी. इस तरह एक साल में चिट्टा करने के मामले में भी 116 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शिमला पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका भुटुंगरू का कहना है कि पुलिस की बढ़ती चौकसी के चलते इन मामलों में इजाफा देखने को मिला है.

 

मुख्य आरोपियों से अब भी दूर है शिमला पुलिस

 

शिमला पुलिस भले ही लगातार चलाए जा रहे अभियान के जरिए चिट्टे का सेवन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रही हो, लेकिन पुलिस की पहुंच से अब तक मुख्य सरगना दूर हैं. पुलिस यह पता लगाने में भी असमर्थ है कि शहर में चिट्टे की सप्लाई आखिर कहां से आ रही है. पुलिस को चिट्टे के इस काले कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए मुख्य सरगना तक पहुंचना जरूरी है.