Himachal Pradesh Corona Free: हिमाचल प्रदेश 33 महीने के लंबे अंतराल के बाद कोरोना मुक्त हुआ है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या शून्य पर पहुंच गई. हिमाचल प्रदेश में अप्रैल 2020 में कोरोना का पहला मामला रिपोर्ट किया गया था. हालांकि, बीते कुछ महीने से कोरोना का प्रकोप कुछ हद तक कम ही नजर आ रहा था. मंगलवार को कोरोना के 665 सैंपल लिए गए. इनमें एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया. साथ ही ऊना (Una) और कुल्लू (Kullu) के दो मरीज भी कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए.


मंगलवार को 187 आरटी-पीसीआर, 470 रैपिड एंटीजन और 80 ट्रू-नैट टेस्ट किए गए थे. हिमाचल प्रदेश में भले ही कोरोना के मामले शून्य पर पहुंच गए हो, लेकिन बावजूद इसके अलग-अलग अस्पतालों में रैंडम सैंपलिंग अभी भी जारी रहेगी. साथ ही लोगों से लापरवाही न बरतकर सजग रहने की भी अपील की गई है.


चार हजार 192 लोगों ने गंवाई अपनी जान


बीते तीन साल में हिमाचल प्रदेश में 3 लाख 12 हजार 704 मरीज कोरोना की चपेट में आए. कोरोना की वजह से प्रदेश में 4 हजार 192 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच सैंपलिंग की रफ्तार को भी तेज किया गया था. प्रदेश भर में बीते तीन साल में 50 लाख 75 हजार 019 लोगों की सैंपलिंग भी की गई. इनमें 47 लाख 62 हजार 315 लोग नेगेटिव पाए गए, जबकि तीन लाख 12 हजार 704 कोरोना पॉजिटिव हुए.


कोरोना वैक्सीनेशन में हिमाचल प्रदेश का बेहतरीन प्रदर्शन


हिमाचल प्रदेश ने कोरोना वैक्सीनेशन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. दोनों डोज को वैक्सीनेट करने में हिमाचल प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए प्रदेश की तारीफ की थी. हिमाचल प्रदेश में अब तक एक करोड़ 53 लाख दो हजार 517 डोज दिए जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: CM सुक्खू का एक बार फिर दिखा सादगी भरा अंदाज, चावल-दाल और राजमा खाते तस्वीर वायरल