Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. यहां उन्होंने इलाके की जनता को करोड़ों की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने शिलाई में जनसभा को भी संबोधित किया. यहां मुख्यमंत्री कांग्रेस के बागी नेताओं पर जमकर बरसते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री सुक्खू ने भाग नेताओं को जमकर आड़े हाथ लिया.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह जनता के बल पर राजनीति करते हैं और उनके लिए कुर्सी आम आदमी की आशाओं को पूरा करने का साधन है. उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि धन के बल पर जनता के मत का अपमान करने वालों को लोकसभा चुनाव में अवश्य सबक सिखाएं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल का लोकतंत्र का गला घोंटने का सपना केवल सपना ही रहेगा.


बागी नेताओं पर बरसे सीएम सुक्खू


मुख्यमंत्री ने कहा कि बागी नेता अंतरात्मा की आवाज सुनकर बगावत की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अंतरात्मा की नहीं बल्कि धन की आत्मा की आवाज सुनी है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिला कांगड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बागी नेताओं से पूछा था कि उनके फाइव स्टार होटल में रहने का खर्चा आखिर कौन उठा रहा है.


'भ्रष्टाचार मिटाने के लिए काम कर रही सरकार'


इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा में कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए भी राज्य सरकार दिन-रात काम कर रही है. युवाओं को वरीयता के मुताबिक रोजगार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके हिमाचल प्रदेश अधिनस्थ कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग किया गया, बल्कि भ्रष्टाचारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की गई.


प्रदेश सरकार एक ओर युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाने के लिए बचनवद्ध है. वहीं, 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना, 500 करोड़ रुपए की हिम गंगा योजना और सौर ऊर्जा जैसी योजनाओं के माध्यम से युवाओं के लिए स्वरोजगार के बेहतर अवसर दिए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: शिमला से सुरेश कश्यप को दूसरी बार मौका, संभाल चुके हैं हिमाचल BJP अध्यक्ष की कमान