Independence Day Celebrations in Shimla: पूरे देश में जोशो खरोश के साथ 77वीं स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. शिमला में भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह मौजूद रहे. 


हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यस्तरीय और जिलास्तरीय कार्यक्रमों में इस बार समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हुआ. सोमवार (14 अगस्त) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में आई आपदा के बीच यह अहम फैसला राज्य सचिवालय की बैठक में लिया था.


आपदा से निपटने के लिए 800 करोड़ किये जायेंगे खर्च


स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि राज्य सरकार ने आपदा की तैयारी के लिए एक दीर्घकालीन योजना तैयार की है, जिस पर लगभग 800 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगें, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं के दुष्प्रभाव को कम किया जा सके. प्रदेश में कृषि, बागवानी, वन और जल क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए, जिले में भूस्खलन, हिमस्खलन, बाढ़ और भूकम्प सम्बंधी उच्च स्तरीय वैज्ञानिक डेटाबेस का विकास के साथ आपदा प्रबंधन को मजबूत किया जायेगा. इससे इन आपदाओं से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.


महिलाओं के लिए सीएम ने की ये घोषणा


सीएम सुक्खू ने कहा कि विधवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना शुरू की है. इसके तहत इस साल 7 हजार ऐसी महिलाओं को मकान बनाने के लिए, प्रति महिला डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के सहयोग से आने वाले चार वर्षों में हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर राज्य बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आने वाले दस वर्षों में हिमाचल प्रदेश, देश का सबसे समृद्धशाली राज्य बनेगा.


स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान राशि में इजाफा


मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली सम्मान राशि को 15 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर, 25 हजार रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की है. जिन स्वतंत्रता सेनानियों की मृत्यु हो चुकी है, उनकी धर्मपत्नी को प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सम्मान राशि को भी 15 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की. 


मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ी


सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत दी जानी वाली सहायता राशि को 65 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने की घोषणा भी की. उन्होंने मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी को सामान्य क्षेत्र में 224 से 240 रुपये और जनजातीय क्षेत्र में 280 से 294 रुपये करने की घोषणा की. इस घोषणा से मनरेगा में काम करने वाले नौ लाख परिवार लाभान्वित होंगे.


ये भी पढ़ें: Shimla Landslide: शिमला में सेना का हेलीकॉप्टर तैनात, अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, CM सुक्खू ने कही ये बड़ी बात