Solar Power Plant in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने जिला ऊना को 287.68 करोड़ रुपए की 18 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. सीएम सुक्खू ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के पेखुबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के 220 करोड़ रुपए की लागत से सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) का शिलान्यास किया. 32 मेगावाट के इस सोलर पावर प्लांट का निर्माण जनवरी 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. इस सौर ऊर्जा परियोजना से सालाना 27.71 करोड़ रुपए की आय होगी. यह अगले 25 साल तक विद्युत उत्पादन करने में सक्षम होगा.


सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानसून के दौरान आई आपदा के प्रभावितों को 4.10 करोड़ रुपए की धनराशि भी वितरित की. इसमें अंब के लिए 76.08 लाख रुपए, गगरेट के लिए 85.94 लाख, ऊना उपमंडल के लिए 48.14 लाख, हरोली के लिए 82.15 लाख और बंगाणा के लिए 1.17 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई.



इन योजनाओं का किया लोकार्पण
इसके अलावा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनकौर में 2.03 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पेयजल योजना, कुठार कलां में 1.71 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पेयजल योजना, नंगड़ा में 2.02 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पेयजल योजना, खानपुर में 1.01 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना , संतोषगढ़ के लिए 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु अस्पताल भवन, घनारी के लिए 2.37 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित तहसील भवन, मावा सिंधिया खड्ड पर1.66 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्मित पुल का लोकार्पण किया.


इनका किया गया शिलान्यास
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 4.65 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली रायपुर से बखवा वाया मल्लां दा पिंड संपर्क सड़क, 6.71 करोड़ की लागत से बनने वाली मोहल्ला खारसियां वार्ड नंबर 3 परोस, मोहल्ला अजीपाल, शिवबाड़ी जिंदपुर, मोहल्ला गुमा मेड़ा खद्दर संपर्क सड़क, 5 करोड़ की लागत से गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव संघनई में बनने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, 5.20 करोड़ रुपए की लागत से धौलपुर कस्बे की पेयजल योजना के विस्तारीकरण, 2.13 करोड़ रुपए की लागत से गांव बड़ोह कलरूही के लिए पेयजल योजना, 2.54 करोड़ रुपए की लागत से गांव बबेहड़ की पेयजल योजना का विस्तारीकरण एवं सुधारीकरण का शिलान्यास किया.


ये भी पढ़ेंHimachal News: शिमला में देवदार के पेड़ों से जंगली बेल हटाने का अभियान, मेयर ने चार टीम गठित कर शुरू किया काम