Himachal Pradesh Bypoll: हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं. हिमाचल कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सात मंत्रियों को प्रभारी बनाया है.


हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इन मंत्रियों की यह जिम्मेदारी दी है. इस संबंध में संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने अधिसूचना जारी कर दी है.


कृषि मंत्री चंद्र कुमार को धर्मशाला का बनाया प्रभारी


हिमाचल प्रदेश में छह सीट पर चुनाव होने हैं. धर्मशाला में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार को प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली, डिप्टी चीफ केवल पठानिया, जिला कांग्रेस प्रेसिडेंट करण पठानिया और हरभजन चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है. 


गगरेट विधानसभा क्षेत्र में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ विधायक मलेंद्र राजन, सुदर्शन बबलू, वर्किंग प्रेसिडेंट रणजीत राणा और बीडीसी प्रेसिडेंट सुरेंद्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई है.


कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह को दी गई है. उनके साथ योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया और नीरज नैय्यर को भी अटैच किया गया है. उनके साथ ऊना के अध्यक्ष रणजीत राणा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट विवेक को टीम में शामिल किया गया है.


राजस्व मंत्री को लाहौल स्पीति का जिम्मा


लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को सौंपी गई है. उनके साथ मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर विधायक भुवनेश्वर गौड़, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानसेन ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी काजा के अध्यक्ष राम सिंह ब्लॉक के अध्यक्ष रमेश कुमार और उदयपुर के ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है.


यादविंदर गोमा को सुजानपुर की जिम्मेदारी


सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी खेल मंत्री यादविंदर गोमा को सौंपी गई है. उनके साथ हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर, विधायक सुरेश कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट सुमन भारती और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट राजेंद्र वर्मा को अटैच किया गया है. बड़सर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी को सौंपी गई है.


उनके साथ मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल, विधायक संजय रतन, डीसीसी प्रेसिडेंट सुमन भारती और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट संजय शर्मा को अटैच किया गया है.


इसे भी पढ़ें:


HP Lok Sabha Election: सुधीर शर्मा ने CM सुक्खू को भेजा 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस, क्या है पूरा विवाद