Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के बागी नेता 'भ्रष्ट' हैं और जल्द ही सलाखों के पीछे जाएंगे. सुक्खू ने ऊना जिले के समूरकलां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के बागी नेता वहां भी परेशानी पैदा करेंगे. वहीं, सुक्खू द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बीजेपी ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की धमकी दी.
सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के विवेक शर्मा (विक्कू) को कुटलैहड़ विधानसभा सीट से और सतपाल रायजादा को हमीरपुर लोकसभा सीट से जनसमर्थन मिल रहा है और उन्होंने लोगों से दोनों उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारियों की एक नहीं चलेगी और वे सक्रिय राजनीति से बाहर हो जाएंगे. सीएम सुक्खू ने कहा, ‘‘हमारे पास पैसा नहीं है लेकिन ईमानदारी, नैतिकता और लोगों का समर्थन है.’’
15 करोड़ में बिके हैं बागी विधायक- सीएम सुक्खूसीएम सुक्खू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायक 15-15 करोड़ रुपये में बिके हैं. सीएम ने लोगों से पूर्व स्थानीय विधायक देविंदर कुमार भुट्टो को सबक सिखाने का आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी को भी उन्हें नजरअंदाज करना चाहिए. सुक्खू ने कहा, ‘‘कुटलैहड़ के विधायक के रूप में, देविंदर ने राज्यसभा चुनाव से पहले रात को हमारे साथ रात्रिभोज किया था, लेकिन सुबह उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया. यह एक कृतघ्नतापूर्ण कार्य था.’’
बीजेपी करेगी मानहानि का केस?उधर, बीजेपी ने विधायकों के बिकने का आरोप लगाने के लिए सीएम सुक्खू के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की धमकी दी. प्रदेश बीजेपी महासचिव बिहारी लाल शर्मा ने यहां जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘एक मुख्यमंत्री को इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करना शोभा नहीं देता और यह उनकी हताशा और निराशा का परिचायक है क्योंकि हार कांग्रेस के सामने खड़ी है. ’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी और संबंधित पूर्व विधायक इस सिलसिले में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
ये भी पढ़ें- Himachal Day 2024: चुनावी आचार संहिता के बीच मनेगा 77वां हिमाचल दिवस, CM और मंत्री नहीं करेंगे शिरकत