Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा चुनाव हैं. चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर वार-पलटवार देखने के लिए मिल रहा है. 


भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि इतिहास में यह पहली बार देखने के लिए मिल रहा है, जब प्रदेश का मुखिया अपनी मर्यादा भूलकर छोटे नेताओं की तरह बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शायद यह भूल चुके हैं कि उनके पद की गरिमा है.






'झूठ पर झूठ बोल शब्दों का मायाजाल बुनते हैं CM सुक्खू'


राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को यह भी याद नहीं है कि वे किस पद पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली से नाराज होकर ही उनके विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं, लेकिन आज से पहले हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में इस तरह के बयानबाजी सुनने को नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ पर झूठ बोल शब्दों का मायाजाल बुनते हैं.


'मुख्यमंत्री को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने की जरूरत'


हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद अपनी कार्यप्रणाली सुधारने की जरूरत है. वे जिस तरह के निराधार आरोप पूर्व विधायकों पर लगा रहे हैं, यह मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है. 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता में आने के बाद व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन छोड़ मुख्यमंत्री झूठ की राजनीति करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने न तो अपने चुनाव वादे पूरे किए हैं और न ही उनके पास प्रदेश की जनता को बताने के लिए कोई बड़ी उपलब्धि है. 


राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के 15 महीने के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया.


मुख्यमंत्री जनता को ठगने का काम कर रहे- जम्वाल


राकेश जम्वाल ने कहा कि जनता ने कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी चार सीटों पर जीत हासिल करेगी. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उपचुनाव में भी जीत हासिल कर दिखाएंगे. राकेश जम्वाल ने कहा कि जनता अब जान चुकी है कि मुख्यमंत्री उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुविधानुसार खुले मंचों से झूठ बोलने का काम करते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नसीहत देते हुए कहा कि बिना सबूत सिर्फ हमदर्दी बटोरने के लिए आधारहीन बयानबाजी न करें.


उन्होंने कहा कि हाल ही में नौ विधायकों ने उनके साथ को पूरी तरह नकारा है. राकेश जम्वाल ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल के राजनीतिक इतिहास में असफल और झूठे मुख्यमंत्री के तौर पर दर्ज किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


HP Lok Sabha Election: सुधीर शर्मा ने CM सुक्खू को भेजा 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस, क्या है पूरा विवाद