Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी है. इस बीच कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए नेता लगातार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साध रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भी इस पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बागी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर एक बार फिर तीखा हमला बोला.


सुधीर शर्मा बागियों के सरगना-CM सुक्खू 


नादौन में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा बागियों के सरगना हैं, उन्हें 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा मिले होंगे. बीजेपी में गए छह पूर्व विधायकों के सभी कारनामे जनता की अदालत में सामने आएंगे. जिन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, उनके मामले भी खोले जाएंगे.






बिकाऊ को जनता कभी नहीं बनाएगी जिताऊ- CM


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बिकाऊ को जनता कभी जिताऊ नहीं बनाएगी. बागी विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में 300 से 400 करोड़ रुपये के काम हुए हैं. उनकी मर्जी के एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, अधिशाषी अभियंता और एसडीओ लगाए, फिर भी बिक गए. राजनीति में यह नहीं होना चाहिए कि चुनाव में जो राशि खर्च की है, विधायक बनने के बाद उसे पूरा करने में जुट जाएं और कमाई न हो तो सरकार गिराने की साजिश रच दें. बिकाऊ विधायकों का चरित्र जनता के सामने बेनकाब हो चुका है.


नेता प्रतिपक्ष पर CM सुक्खू का निशाना


मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की सत्ता की भूख ज्यादा बढ़ गई है. वोट के दम पर सरकार नहीं बना सके, तो अब नोटों के दम पर सत्ता हथियाना चाह रहे हैं. जनता बीजेपी को नकार चुकी है.


यह जयराम ठाकुर को दिमाग में बिठा लेना चाहिए. अन्य प्रदेशों में बीजेपी ने नोटों के दम सत्ता हथियाई. वैसा ही हिमाचल में करना चाह रहे थे, लेकिन भगवान हमारे साथ हैं और उन्होंने हमें जनता की सेवा का मौका दिया है.


'बिकाऊ विधायकों का चरित्र जनता के सामने बेनकाब'


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बिकाऊ विधायकों का चरित्र जनता के सामने बेनकाब हो चुका है. कांग्रेस ने आजादी से पहले और बाद में भी लड़ाई लड़ी. पहले देश को आजाद कराने की लड़ाई थी, बाद में देश को अपने पैरों पर खड़ा करने की. जब देश आजाद हुआ तब सुई तक नहीं बनती थी. कांग्रेस के दो प्रधानमंत्रियों, एक पूर्व मुख्यमंत्री सहित अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किये हैं. कांग्रेस की विचारधारा देश को आगे बढ़ाने की है.


इसे भी पढ़ें:


HP Lok Sabha Election: सुधीर शर्मा ने CM सुक्खू को भेजा 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस, क्या है पूरा विवाद