Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में बढ़ती ठंड के बीच सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता लगातार एक-दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार पर जोरदार निशान साधा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 13 महीने में सरकार ने कोई काम नहीं किया है.


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में जनसभा को संबोधित करते हुए अधिकारियों को भी सलाह दी. इस सख्त लहजे वाली सलाह को पूर्व मुख्यमंत्री की चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उनका फोन तो पहले से ही सर्विलांस पर रखा गया है, लेकिन अब कुछ बीजेपी विधायकों के फोन भी सर्विलांस पर रखे जा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने मंच से खुलेआम कहा कि अधिकारियों को जिस काम के लिए रखा गया है, उन्हें वही काम करना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के साथ अधिकारी अपना भविष्य न जोड़ें. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार से हर वर्ग बुरी तरह परेशान हो चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए जनता से झूठ बोला और इस सरकार की नींव ही झूठ पर पड़ी है.


सुक्खू सरकार के कार्यकाल को बताया पूरी तरह विफल
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि 13 महीने के कार्यकाल में पहले तो संस्थानों को बंद करने का काम किया गया. इसके बाद लगातार कर्ज लेकर हिमाचल प्रदेश पर आर्थिक बोझ बढ़ाया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब प्रदेश में विकास हो ही नहीं रहा, तो कर्ज आखिर क्यों लिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि हर वर्ग अपनी मांग मनवाने के लिए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो चुका है. खुद को कर्मचारी हितैषी बताने वाली सरकार कर्मचारियों के अधिकारों का भी हनन कर रही है. कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा. वेतन पाने के लिए भी कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. हर वर्ग बुरी तरह परेशान है और जनता कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में जवाब देने का मन बना चुकी है.


ये भी पढ़ें- Himachal Fire News: सोलन के कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई पांच, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी