Himachal Pradesh News: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वहां बीजेपी की ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) वाली राजनीति बुरी तरह विफल रही है और कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने सही समय पर सही फैसला लेकर सरकार को बचा लिया.


इमरान प्रतापगढ़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''हिमाचल में बीजेपी की राजनीति ऑपरेशन लोटस बुरी तरह से विफल रही है. मुझे खुशी है कि कांग्रेस के पर्यवेक्षकों, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने सही समय पर सही फैसले लेकर सरकार को बचा लिया. बीजेपी कितना भी कहे कि हम इसमें शामिल नहीं थे लेकिन अगर विधायकों को सीआरपीएफ की सुरक्षा में, अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में पंचकूला भेजा जाए या कहीं और भेजा जाए तो ये साफ जाहिर है कि ये बीजेपी की लोकतांत्रिक तरह से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश थी.''


सरकार गिराने का प्रयास न करे बीजेपी- इमरान प्रतापगढ़ी
कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने वहां की सरकार गिराने की कोशिश की जो कुछ समय पहले आपदा से जूझ रहा था. प्रतापगढ़ी ने कहा, ''ऐसा राज्य जहां  चंद दिनों पहले प्राकृतिक आपदा आई थी. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कोविड था तो वहां की सरकार को गिराने और लूटने के प्रयास हुए. पिछले कुछ समय से हिमाचल प्राकृतिक आपदा से उबर रहा है तो वहां सरकार गिराने का प्रयास किया गया लेकिन बीजेपी की सारी साजिशें वहां विफल हो गई हैं. हम देश को विश्वास दिलाते हैं कि हिमाचल की सरकार अगले पांच साल शांति से चलेगी. हमारे आंतरिक मामले हम सुलझा लेंगे. बीजेपी सरकार गिराने का प्रयास न करे, सफल नहीं होगी.''






विवाद सुलझने के बाद हुई कैबिनेट की बैठक


राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) होने और विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार संकट में नजर आ रही थी. हालांकि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भेजे गए दो पर्यवेक्षकों ने हिमाचल जाकर पार्टी विधायकों से बात की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सबकुछ ठीक और कांग्रेस की सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.


हिमाचल में पर्यवेक्षकों के दौरे पर यह साफ हो गया कि सीएम सुक्खू सरकार पर छा रहे संकट के बादल छंट गए हैं. इसके बाद गुरुवार शाम को कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई जिसमें विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. राज्य के सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने उनके इस्तीफे की झूठी खबरें चलवाईं तब जब राज्य में बजट पारित होना था. सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार में सब ठीक और वह पांच साल चलेगी.


ये भी पढ़ें- Himachal News: सियासी संकट टलने के बाद सुक्खू कैबिनेट की पहली बैठक, इस मंत्री की बॉडी लैंग्वेज ने खींचा सबका ध्यान