Himachal Pradesh News Today: सामने से पहाड़ जितने खूबसूरत नजर आते हैं. उन पहाड़ों के पीछे उतनी ही दुश्वारियां भी छिपी होती हैं. चट्टान की तरह हर परेशानी का सामना करने वाले पहाड़ और पहाड़ के लोग आए दिन इसी तरह की दुश्वारियों से दो-चार होते हैं. ऐसी ही एक परेशानी 70 साल के दोरजे और उनके परिवार के सामने खड़ी हो गई हैं. अचानक दोरजे की तबीयत बिगड़ी, लेकिन अटल टनल से होकर अस्पताल तक पहुंचने वाला रास्ता बंद था. 


इस बीच भारतीय वायु सेवा के हेलीकॉप्टर ने केलांग पहुंचकर दोरजे को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण देते हुए एक बहुमूल्य जीवन को बचाने में मदद की. मुख्यमंत्री सुक्खू ने ने गंभीर रूप से बीमार चल रहे लाहौल-स्पीति जिला के केलांग के बिलिंग गांव के रहने वाले दोरजे को भारतीय वायु सेना के जरिये मदद पहुंचाई. 


भारी बर्फबारी से अटल टनल थी बंद
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोरेज के बारे में सूचना मिली कि भारी बर्फबारी से बंद सड़क और हिमखंडों के गिरने की आशंका के चलते अटल टनल आवाजाही के लिए बंद है. अटल टनल बंद होने की वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना कर रहे दोरजे को उपचार के लिए सड़क मार्ग से निकटतम अस्पताल तक पहुंचाना असंभव-सा हो गया है.


वक्त पर इलाज मिलने से बची जान
दोरजे को तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सा उपचार की जरूरत थी. यह देखते हुए मुख्यमंत्री ने भारतीय वायु सेना से संपर्क किया और दोरजे को अस्पताल एयर लिफ्ट करने का आग्रह किया. भारतीय वायुसेना ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्टिंगरी से दोरजे के साथ एक अन्य मरीज को जिला प्रशासन की मदद से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से तुरंत एयरलिफ्ट किया. 


इससे पहले 14 फरवरी को भी डोडराक्वार से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हेलीकॉप्टर से दो मरीजों को एयरलिफ्ट करवा कर उन्हें मदद पहुंचाई थी.


ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: बागी नेता सुधीर शर्मा का सीएम पर निशाना, कहा- 'हम किडनैप नहीं, स्वेच्छा से साथ हैं'