Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बारिश की वजह से प्रदेश में लगातार नुकसान भी जारी है. प्रदेश में सरकारी संपत्ति के साथ निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है. हिमाचल प्रदेश सरकार को 24 जून से लेकर अब तक 5350.53 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. इनमें जल शक्ति विभाग को 1543.92 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग को 1739.64 करोड़ रुपए, बिजली विभाग को 1482.72 करोड़ रुपए, बागवानी विभाग को 144.88 करोड़ रुपए, शहरी विकास विभाग को 6.47 करोड़ रुपए और कृषि विभाग को 167. 29 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.


अब तक 168 लोगों की गई जान


भारी बारिश की वजह से हुई घटनाओं के चलते अब तक 168 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 195 लोग घायल हुए हैं, जबकि 12 लोग अब भी लापता हैं. इनमें पांच सड़क दुर्घटना, छह लोग डूबने और एक भूस्खलन की घटना में लापता हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में अब तक 652 घर पूरी तरह तबाह हो गए, जबकि 6 हजार 686 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा. इसके अलावा 236 दुकानों और 2 हजार 037 पशु घर तबाह हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक का 67 भूस्खलन की घटनाएं और 51 फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई हैं.


थम नहीं रहा बारिश का दौर


हिमाचल प्रदेश में अभी भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में 28 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. यह बारिश आसमान से अपने साथ तबाही भी लेकर आ रही है. प्रदेश भर से तबाही की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. प्रदेश भर से आ रही दिल दहला देने वाली यह तस्वीरें अब भी लगातार आना जारी है. आने वाले वक्त में भी प्रदेश भर में भारी नुकसान की आशंका है. बकौल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश सरकार को मॉनसून में आठ हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन है. कर्ज के बोझ तले दबे हिमाचल प्रदेश पर यह आपदा किसी काल से कम नहीं है.