Himachal Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में एक जून को मतदान होना है. लेकिन कांग्रेस अब तक हिमाचल कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन नहीं कर सकी है. इस बीच हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बड़ा बयान दिया है.


दरअसल, प्रतिभा सिंह दिल्ली में प्रत्याशियों के चयन के लिए होने वाली बैठक के लिए शिमला से रवाना हो चुकी हैं. प्रतिभा सिंह ने सभी चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति में कई तरह की चुनौतियां आती रहती हैं. कांग्रेस हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. 


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी. इसके अलावा छह विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव भी कांग्रेस के लिए अहम हैं. उन्होंने दावा किया कि इन उपचुनाव में भी कांग्रेस जीत हासिल करेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. प्रतिभा सिंह के मुताबिक आला नेताओं के साथ चर्चा के बाद लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम का चयन होगा. पार्टी मजबूत से मजबूत प्रत्याशी को चुनाव में उतारेगी और जीत हासिल करेगी.


कांग्रेस से आगे निकली बीजेपी
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए शिमला और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इस तरह बीजेपी ने कांग्रेस से मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने का काम कर लिया है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह लंबे वक्त से मांग कर रही थी कि जल्द से जल्द पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करें, ताकि ग्राउंड पर प्रत्याशी पहुंच सके. 


प्रतिभा सिंह का तर्क है कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है और यहां प्रचार करने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर जल्द प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी, तो प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा इलाकों में जाकर प्रचार कर सकेगा.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election: हिमाचल में कांग्रेस की तैयारी तेज, प्रतिभा सिंह ने सुक्खू कैबिनेट के 6 मंत्रियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी