Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी के बाद अब चार संसदीय क्षेत्रों के लिए 37 और विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में हैं. शिमला में दो और कांगड़ा में एक नामांकन वापस हुआ है. इसके अलावा हमीरपुर और मंडी से कोई भी नामांकन वापसी नहीं हुई. इसी तरह विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए सुजानपुर और गगरेट में दो-दो जबकि धर्मशाला, लाहौल स्पीति, कुटलैहड़ के साथ बड़सर से कोई भी नामांकन वापिस नहीं हुआ.


कांगड़ा संसदीय क्षेत्र


कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से राजीव भारद्वाज (62) भारतीय जनता पार्टी, अचल सिंह (59) निर्दलीय, आनंद शर्मा (71) इंडियन नेशनल कांग्रेस, नारायण सिंह डोगरा (64) हिमाचल जनता पार्टी, रेखा रानी (41) बहुजन समाज पार्टी, केहर सिंह (53) निर्दलीय, भुवनेश कुमार (49), राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, जीवन कुमार (34), अखिल भारतीय परिवार पार्टी, देव राज (71) राष्ट्रीय समाज दल तथा एडवोकेट संजय शर्मा (56) निर्दलीय नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी संजीव गुलेरिया (64) ने अपना नाम वापस लिया है. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से 10 उम्मीदवार अब मैंदान में हैं.


हमीरपुर संसदीय क्षेत्र


हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से रमेश चंद सारथी (50) निर्दलीय, हेम राज (62) बहुजन समाज पार्टी, गोपी चंद (69) निर्दलीय, गरीब दास कटोच (66) निर्दलीय और अरूण अंकेश स्याल (34) एकम स्नातन भारत दल, सतपाल सिंह रायजादा (54) इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी, कुलवंत सिंह (56) सुपुत्र भारतीय जवान किसान पार्टी, अनुराग सिंह ठाकुर (50) भारतीय जनता पार्टी, जगदीप कुमार (38) राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, सुमित (32), अखिल भारतीय परिवार पार्टी, सुरेन्दर कुमार (53) और नन्द लाल (65) निर्दलीय नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कोई भी नामांकन वापस नहीं लिया गया. अब हमीरपुर से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.


मंडी संसदीय क्षेत्र


मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रकाश चंद भारद्वाज (65) बहुजन समाज पार्टी, विक्रमादित्य सिंह (34) इंडियन नेशनल कांग्रेस, नरेंद्र कुमार (54) राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी, विनय कुमार (42) अखिल भारतीय परिवार पार्टी, कंगना रनौत (37) भारतीय जनता पार्टी, महेश कुमार सैनी (45) हिमाचल जनता पार्टी और दिनेश कुमार भाटी (56) सुभाष मोहन स्नेही (46), राखी गुप्ता (52) और आशुतोष महंत (38) निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से कोई भी नामांकन वापस नहीं लिए और यहां से 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.


शिमला संसदीय क्षेत्र


शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कुमार (52) राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी, मदन लाल (43) अखिल भारतीय परिवार पार्टी, विनोद सुल्तानपुरी (42) राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, सुरेश कुमार कश्यप (53) भारतीय जनता पार्टी और अनिल कुमार (31) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं. रोबट कुमार (37) जनता कांग्रेस और कुंदन लाल कश्यप (65) निर्दलीय ने अपने नामांकन वापस लिए. शिमला से अब पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.


विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला


धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से सुधीर शर्मा (52) भारतीय जनता पार्टी, देवेंद्र सिंह (51), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सतीश कुमार (36) और राकेश कुमार (46) निर्दलीय निर्दलीय नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवार मैदान में हैं.


लाहौल-स्पीति विधानसभा


लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र से अनुराधा (31) इंडियन नेशनल कांग्रेस, रवि ठाकुर (62) भारतीय जनता पार्टी और डॉ. राम लाल नारकंडा (58) निर्दलीय नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं. लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवार मैदान में हैं.


सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र


सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से राजेन्द्र सिंह (58) भारतीय जनता पार्टी, रणजीत सिंह राणा (67) इंडियन नेशनल कांग्रेस, राजेश कुमार (50) निर्दलीय, रविन्द्र सिंह डोगरा (47), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एन.सी.पी.), अनिल राणा (33) और शेर सिंह (58) निर्दलीय नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों अनीता कुमारी (52) और राजेन्द्र सिंह वर्मा (56) ने अपने नामांकन वापिस लिए हैं. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से अब छह उम्मीदवार मैदान में हैं.


कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र


कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से दवेंद्र कुमार (50), भारतीय जनता पार्टी, विवेक शर्मा (47) इंडियन नेशल कांग्रेस, चंचल सिंह (77) तथा राजीव शर्मा (40) निर्दलीय नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं. कुटलैहड़ से कोई भी नामांकन वापस नहीं हुआ. विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ से चार उम्मीदवार मैंदान में हैं.


विधानसभा क्षेत्र गगरेट


विधानसभा क्षेत्र गगरेट से राकेश कालिया (55) राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, चैतन्य शर्मा (29), भारतीय जनता पार्टी, अमित वशिष्ट (46), अशोक सौंखला (37) और मनोहर लाल शर्मा (44) निर्दलीय नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों रविन्द्र कुमार चौधरी (40) और मोहित बग्गा (35) ने अपने नामांकन वापस लिए. गगरेट से पांच उम्मीदवार मैदान में हैं.


विधानसभा क्षेत्र बड़सर


विधानसभा क्षेत्र बड़सर से सुभाष चन्द (60) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, इन्द्रदत्त लखनपाल (62) भारतीय जनता पार्टी और विशाल कुमार (38) निर्दलीय नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में हैं. बड़सर से कोई भी नामांकन वापिस नहीं लिया गया. बड़सर से तीन उम्मीदवार मैदान में हैं.


इसे भी पढ़ें: हिमाचल की स्पीति घाटी की दूसरी सबसे ऊंची पहाड़ी पर पहुंची युवाओं की टीम, इस चोटी से करेंगे वोटिंग की अपील