Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने मंडी से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर कहा कि हम उनका स्वागत करते हैं. वह हिमाचल की बेटी हैं और सक्रिय तौर पर काम कर रही हैं. प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से कंगना रनौत को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर कहा कि महिला का आदर करना हमारा कर्तव्य है. महिला पर टीका-टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. ऐसी टिप्पणी से बचना चाहिए.


प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी पर कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए काम कर रहे हैं. हम भी विकास के काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे. हमने अपने सांसद निधि को हर एक हल्के में बांटा. जनता जानती है कि हमने क्या किया है.


कंगना के खिलाफ खड़ी हो सकती हैं प्रतिभा
प्रतिभा सिंह मंडी से सांसद हैं. वह उपचुनाव में सांसद निर्वाचित हुई थीं. हालांकि उन्होंने इस बार मंडी सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. लेकिन, जैसे ही कंगना रनौत की उम्मीदवारी घोषित हुई प्रतिभा सिंह ने कहा कि उनकी उम्मीदवारी का फैसला आलाकमान करेगा. वहीं, चंडीगढ़ में कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में भी प्रतिभा सिंह के नाम पर मुहर लगा दी गई है. 


कंगना की उम्मीदवारी पर विक्रमादित्य ने उठाए सवाल
उधर, कंगना रनौत की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पूछा कि जब हिमाचल में प्राकृतिक आपदा आई थी तो उस वक्त कंगना रनौत कहां थीं. क्या मुंबई में रहते हुए उन्होंने मंडी के लोगों के लिए सहयोग दिया था. वहीं, चुनाव प्रचार में पहाड़ी भाषा बोलने पर भी विक्रमादित्य ने कंगना पर तंज कसा था. उन्होंने हालांकि यह भी कहा था कि वह कंगना की बड़ी बहन की तरह इज्जत करते हैं. 


ये भी पढ़ें- Times Now ETG Survey: हिमाचल प्रदेश में किसका पलड़ा भारी? ताजा सर्वे में जानिए BJP-कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी