Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश की चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी हैं. इस बीच कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में जमकर वार-पलटवार हो रहा है. 


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपदा के वक्त बीजेपी के नेताओं ने केंद्र सरकार से हिमाचल की मदद रुकवाने का काम किया.


हिमाचल सरकार ने दिया 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब आपदा आई, तो केंद्र सरकार की ओर से आपदा प्रभावितों की मदद नहीं की गई. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बीजेपी के नेताओं ने आर्थिक मदद रुकवाने का काम किया. 


प्रतिभा सिंह ने कहा कि आपदा के वक्त सीमित संसाधनों के बावजूद कांग्रेस की सरकार ने आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचने का काम किया. उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक सरकार ने सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं को युद्ध स्तर पर बहाल किया. 


प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और विधायक ग्राउंड जीरो पर उतरकर काम करते हुए नजर आए. इसी वजह से हिमाचल प्रदेश आपदा से उबर पाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए अपने संसाधनों पर 4 हजार 500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज भी जारी किया.


बीजेपी पर जनता को गुमराह करने के आरोप


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव आ चुके हैं और अब भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से विशेष सहायता पैकेज की मांग की, लेकिन ऐसा कोई पैकेज हिमाचल को नहीं मिला. 


इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा भी घोषित नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद प्रधानमंत्री से मिलकर इस बारे में विशेष आग्रह किया, लेकिन बावजूद इसके हिमाचल प्रदेश को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली.


उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के नेता जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार आम जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. प्रतिभा सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस चारों लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में जीत हासिल करेगी.


इसे भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, कब से कब तक बदलेगा मौसम?