Himachal News: देशभर में कांग्रेस के लिए विपरीत परिस्थितियों के बीच विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस (Congress) ने नगर निगम शिमला चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) की तैयारी शुरू कर दी है. चुनावों के मद्देनजर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने शुक्रवार को राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इस बैठक में प्रतिभा सिंह ने कार्यकर्ताओं को एकता का मंत्र दिया और साथ ही उनसे सुझाव भी लिए.


बैठक में एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का संदेश
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से शिमला नगर निगम के चुनाव में एकजुटता के साथ आगे आने के लिए कहा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लिए शिमला नगर निगम चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.


विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड नगर निगम चुनाव में दोहराने की चुनौती
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कोई चुनाव छोटा और बड़ा नहीं होता, नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड दोहराना है. जिस तरह हिमाचल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया, उसी तरह नगर निगम चुनाव में भी प्रदर्शन कर शिमला नगर निगम में भी कांग्रेस की जीत का झंडा लहराना है. गौरतलब है कि साल 2017 के नगर निगम शिमला के चुनाव में बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर सत्ता पर काबिज हुए थे.


रुकना नहीं चाहिए जीत का सिलसिला- बिट्टू
इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश मामलों के प्रभारी तेजेंद्र पाल बिट्टू भी मौजूद रहे. बिट्टू ने भी बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तरह एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जोश और होश के साथ आगे बढ़ना है, ताकि नगर निगम चुनाव में भी जीत हासिल की जा सके. तेजेंद्र पाल बिट्टू ने कहा कि विधानसभा चुनाव से शुरू हुआ जीत का सिलसिला नगर निगम चुनाव से होता हुआ लोकसभा चुनाव तक पहुंचेगा. नगर निगम चुनावों को लेकर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह और शिमला के विधायक हरीश जनारथा भी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें:


Himachal Politics: हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना का तंज, कहा- 'प्रदेश में सुक्खू नहीं, दुक्खू सरकार चल रही है'