Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. इस बीच कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में वार-पलटवार का दौर भी जोरों पर है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा. अमूमन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को सीधे तौर पर कुछ भी कहते नजर नहीं आते. लेकिन अब मुख्यमंत्री ने अनुराग ठाकुर को भी आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है.


CM सुक्खू का केंद्रीय मंत्री पर निशाना


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में जनसभा के दौरान कहा कि सांसद रहते अनुराग ठाकुर ने कुछ नहीं किया. आपदा के समय वह प्रभावितों के साथ खड़े नहीं हुए. एनपीएस के नौ हजार करोड़ रुपये दिलाने में कोई मदद नहीं की. जोलसप्पड़ मेडिकल कॉलेज पर अनुराग ठाकुर झूठ बोलते हैं, इसे उन्होंने नहीं मैंने स्वीकृत करवाया है. अगर उन्होंने मंजूर करवाया होता, तो वह हमीरपुर में खोलते 16 किलोमीटर दूर जोलसप्पड़ में नहीं खुलने देते.


गिनाए कांग्रेस सरकार के काम


मेडिकल कॉलेज के साथ ही कांग्रेस सरकार कैंसर अस्पताल भी खोलने जा रही है. इसके लिए पांच करोड़ रुपये का बजट जारी हो चुका है. बड़ा के सधोड़ा पत्तन में ब्यास नदी पर पुल बनाने के लिए 10 करोड़ का बजट सरकार दे चुकी है. चुनावों के बाद इस पुल का नींव रखा जाएगा. नादौन के खरीदी मैदान में 100 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम बन रहा है, जिसमें 6-7 खेलों को खेला जा सकेगा.


दर्जनों युवाओं को रोजगार मिलेगा, युवा पीढ़ी को नशे से बचाएंगे. बड़ा में पूर्व यूपीए सरकार में मंजूर स्पाइस पार्क में भी संभावनाएं तलाश रहे हैं कि उस जमीन पर क्या हो सकता है. नादौन के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.


कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं पर निशाना


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कहा ''बिकाऊ विधायक जनता के सबसे बड़े गुनहगार हैं. उन्होंने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर चुनाव का अनावश्यक बोझ डाला है. सवाल सरकार, मुख्यमंत्री या मंत्री की कुर्सी का नहीं है, जनता के वोट के निरादर का है. लोकसभा चुनाव में 1 जून को नादौन से ऐसी आवाज पूरे प्रदेश में जानी चाहिए कि नोट के दम पर सरकार गिराने की कोशिश करने वाली भाजपा को सबक मिले. बिकाऊ विधायकों ने अपने आप को राजनीतिक मंडी में बिकने के लिए छोड़ दिया. ''


इसे भी पढ़ें: अनुराधा राणा को कांग्रेस ने क्यों बनाया प्रत्याशी? लाहौल स्पीति में त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला