Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. डॉ. राजीव बिंदल ने शिमला संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप के पक्ष में प्रचार किया. 


इस दौरान राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी मौजूद रहीं. राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सिरमौर रियासत से संबंध रखती हैं. ऐसे में वे भी नाहन में प्रचार करने के लिए पहुंची हैं. चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में वार-पलटवार का दौर भी जोरों पर है.


'मुख्यमंत्री नहीं, कॉमेडियन के रोल में हैं CM सुक्खू'
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बिलकुल भी गंभीर नजर नहीं आते. उन्होंने कहा कि वह इन दिनों मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि कॉमेडियन की भूमिका में नजर आ रहे हैं. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार कॉमेडी की सरकार बनकर रह गई है. मुख्यमंत्री कहीं भी जाते हैं तो कुछ न कुछ कॉमेडी जरूर करके आते हैं.


CM सुक्खू की भाषा शैली पर सवाल 
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डेढ़ साल में कोई भी नया काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ और सिर्फ रोजाना नए शब्दावली का इस्तेमाल कर करते हुए नजर आते हैं. वह सिर्फ मकरझंडू, कालानाग, भेड़-बकरियां और बरसाती मेंढक जैसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संस्कृत भाषाशैली यही है. जब जब तक व्यक्ति काम का हो, तब तक वाह-वाह. काम खत्म होते ही आलोचना का काम होता है.


बीजेपी की जीत की हैट्रिक तय- बिंदल
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है. पूरे देश को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी साल 2014 और साल 2019 की तरह ही साल 2024 का भी लोकसभा चुनाव जीत रही है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें


Himachal: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे से जुड़े मामले में CJ वाली खंडपीठ का मत अलग, अब तीसरे जज भी सुनेंगे केस