Shimla Tourism on Happy New Year 2024: साल 2023 अपने अंत की तरफ बढ़ रहा है. साल 2024 के स्वागत के लिए पूरा देश तैयार है. ज्यादातर लोगों में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों का रुख करने का क्रेज देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों पर जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. क्रिसमस में भी बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश में पर्यटक पहुंचे थे. इसी तरह नए साल के जश्न के लिए भी यहां लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है. क्रिसमस के मौके पर तो मनाली की सड़क पूरी तरह जाम हो गई थी.


नए साल का जश्न मनाने के लिए जुटेंगे लाखों लोग
क्रिसमस के मौके पर शिमला के रिज मैदान पर 40 हजार, जबकि मनाली के मालरोड पर करीब 70 हजार लोगों की भीड़ जुटी. नए साल पर भी इसी तरह भीड़ रहने की भरपूर उम्मीद है. पहाड़ों पर पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी खास से उत्साहित हैं. जुलाई-अगस्त के महीने में हिमाचल प्रदेश में आई आपदा की वजह से व्यवस्था और अर्थव्यवस्था दोनों ही डिरेल हो गई थी, लेकिन अब दोबारा पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबार भी पटरी पर आया है.


हिमाचल के लिए बेहद महत्वपूर्ण पर्यटन कारोबार
हिमाचल प्रदेश में लाखों लोगों का रोजगार पर्यटन कारोबार के साथ जुड़ा हुआ है. पर्यटन कारोबार का हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में 7.6 फीसदी हिस्सा भी है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पर्यटन हिमाचल के लिए कितना महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पर्यटकों को यहां किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.


शिमला में 5 जनवरी तक चलेगा विंटर कार्निवल
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पहाड़ों की रानी में शिमला विंटर कार्निवाल का आयोजन हो रहा है. पर्यटकों के लिए यह कार्निवल 5 जनवरी तक चलेगा. मनाली में होना वाला कार्निवल भी 1 जनवरी से शुरू होगा. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार पूरी तरह रफ्तार पकड़ चुका है. हालांकि शिमला के होटल मालिक अब भी शिमला में पर्यटकों के शॉर्ट स्टे से काफी परेशान हैं.