Himachal Schools Close News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. प्रदेश भर में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. पूरे प्रदेश में पैदा हुई गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार ने 16 अगस्त को सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया था. बुधवार को सोशल मीडिया पर एक फेक अधिसूचना वायरल हुई. इस अधिसूचना में 17 अगस्त को भी सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की जानकारी थी. जिस आरोपी शख्स ने इस अधिसूचना के साथ छेड़छाड़ की, उसने अधिसूचना में 16 अगस्त से 17 अगस्त तारीखों को तो बदल दिया. लेकिन, संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर के नीचे लिखी गई तारीख को अधिक आरोपी शख्स नहीं बदल सका. इसी से पता चला कि यह अधिसूचना पूरी तरह फेक है.


फेक अधिसूचना पर शिक्षा सचिव का बयान
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फेक अधिसूचना शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर 17 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो फेक है. उन्होंने बताया कि इस फेक चिट्ठी की जांच का जिम्मा साइबर सेल को दे दिया गया है और इस फेक अधिसूचना को बनाने वाले के खिलाफ सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर केवल 16 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी करने का फैसला लिया गया था, जबकि 17 अगस्त को छुट्टी करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है. स्थानीय हालात को देखते हुए जिला दंडाधिकारी और एसडीएम शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय ले रहे हैं.


आरोपी शख्स की खूब हो रही आलोचना
हिमाचल प्रदेश इन दिनों आपदा के दौर से गुजर रहा है. प्रदेश में सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. आपदा के बीच सूचना का अत्याधिक महत्व रहता है. ऐसे में कुछ लोग अधिसूचना के साथ छेड़छाड़ कर लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फेक अधिसूचना वायरल करने वाले आरोपी शख्स की भी खूब आलोचना हो रही है.


ये भी पढ़ें: Shimla Landslide: तीन पुश्तों पर 'काल' बनकर टूटा पहाड़, जलाभिषेक करने गए एक ही परिवार के सात लोगों की मौत