Assembly Elections Results 2023: नागालैंड (Nagaland) और त्रिपुरा (Tripura) में बीजेपी (BJP) गठबंधन की जीत का जश्न हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी देखने को मिला. हिमाचल बीजेपी ने राजधानी शिमला (Shimla) में जीत का जमकर जश्न मनाया. इस जश्न में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के साथ पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj), हिमाचल बीजेपी के विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज के जन्मदिन का जश्न नागालैंड और त्रिपुरा में मिली जीत के बाद दोगुना हो गया.


इस दौरान पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नागालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी की जीत से हिमाचल बीजेपी में भी खुशी की लहर है. उत्तर पूर्व के यह छोटे राज्य हैं. हिमाचल प्रदेश भी छोटे राज्यों की श्रेणी में आता है. ऐसे में बीजेपी की जीत की खुशी हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल रही है.


मिशन रिपीट का सपना हुआ साकार


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच साल पहले उत्तर पूर्व के राज्यों में बीजेपी ने वामपंथी विचारधारा का वर्चस्व खत्म किया. पांच साल तक लगातार विकास की राह पर अग्रसर रहने के बाद सरकार ने बीजेपी ने मिशन रिपीट का सपना भी साकार किया. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में वामपंथी विचारधारा को हराने के बारे में सोचा तक नहीं जाता था, लेकिन बीजेपी ने पहले चुनाव जीता और मिशन रिपीट कर इस बात को झूठा साबित कर दिया.


पीएम मोदी को जीत का श्रेय


पूर्व मुख्यमंत्री ने नागालैंड और त्रिपुरा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को दिया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के सामूहिक प्रयास से नागालैंड और त्रिपुरा में पार्टी गठबंधन की जीत हुई है.


ये भी पढ़ें- Martyr Pawan Dhangal: हिमाचल के शहीद जवान पवन धंगल का हुआ अंतिम संस्कार, देशभक्ति के नारों से गूंजा रामपुर